Deepti Sharma and Rajeshwari Gayakwad Record: महिला क्रिकेट में इन दिनों भारत, वेस्टइंडीज़ और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 ट्राई सीरीज़ खेली जा रही है. इस सीरीज़ में भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच खेले जा रहे एक मैच में भारतीय स्पिनर दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) ने शानदार गेंदबाज़ी कर एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. इस मैच में दीप्ति शर्मा ने 4 ओवर में महज़ 11 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए. इस दौरान उन्होंने 2 मेडन ओवर फेंके. इन दो मेडन ओवर के साथ वो भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक मेडन ओवर डालने वाली स्पिनर बन गईं. इसके बाद राजेश्वरी गायकवाड़ दूसरे नंबर पर आ गई हैं.
दीप्ति शर्मा ने रचा इतिहास
दीप्ति शर्मा अब तक अब अपने करियर में कुल 86 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुकी हैं. इन मैचों में उन्होंने कुल 300.4 ओवर फेंक हैं, जिसमें 10 मेडन ओवर रहे हैं. दीप्ति शर्मा ऐसा करने वाली पहली महिला भारतीय स्पिनर गेंदबाज़ बन गई हैं. इसके बाद स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड़ इस मामले में दूसरे नंबर पर मौजूद हैं. उन्होंने अब तक अपने करियर में कुल 50 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इन मैचों में उन्होंने कुल 168.5 ओवर फेंके हैं, जिसमें 6 मेडन ओवर रहे हैं.
वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेले जा रहे आज के मैच में राजेश्वरी गायकवाड़ ने 4 ओवर में 2.20 की इकॉनमी से महज़ 9 रन खर्च कर एक विकेट अपने नाम किया. इसमें उन्होंने एक मेडन ओवर भी फेंका. इस मेडन ओवर के साथ वो भारतीय स्पिनर्स में सर्वाधिक मेडव ओवर फेंकने वावी दूसरी महिला भारतीय गेंदबाज़ बन गईं.
ऐसा रहा पहली पारी का हाल
भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच खेले जा रहे इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाज़ी करने वेस्टइंडीज़ की टीम 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 94 रन ही बोर्ड पर लगा सकी. इसमें भारतीय गेंदबाज़ दीप्ति शर्मा ने 3, पूजा वस्त्राकर ने 2 और राजेश्वरी गायकवाड़ ने एक विकेट अपने नाम किया.
ये भी पढ़ें...