Womens Asia Cup T20 2024: भारत ने वीमेंस एशिया कप टी20 2024 में लगातार दूसरा मैच जीता. टीम इंडिया ने यूएई को 78 रनों से हरा दिया है. भारत ने पहले मैच में पाकिस्तान को हराया था. अब दूसरा मैच भी जीत लिया. टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 202 रनों का लक्ष्य दिया था. इस दौरान ऋचा घोष और हरमनप्रीत कौर ने विस्फोटक पारी खेली थी. भारत के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूएई की टीम 123 रन ही बना सकी. उसके लिए कविशा ने ऑलराउंड परफॉर्म किया. उन्होंने 40 रन बनाने के साथ-साथ विकेट भी लिया.


टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट के नुकसान के साथ 201 रन बनाए. इस दौरान ऋचा ने गेंदबाजों का दम निकाल दिया. उन्होंने 29 गेंदों में नाबाद 64 रन बनाए. ऋचा की इस पारी में 12 चौके और 1 छक्का शामिल रहा. हरमनप्रीत ने 47 गेंदों में 66 रन बनाए. उन्होंने 7 चौके और 1 छक्का लगाया. इससे पहले ओपनर शैफाली वर्मा ने 37 रनों की अहम पारी खेली. उन्होंने 18 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौके और 1 छक्का लगाया.


भारत के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूएई की टीम 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान के साथ 123 रन ही बना सकी. उसके लिए कप्तान ईशान और तीर्था सतीश ओपनिंग करने आयीं. टीम की शुरुआत खराब हुई. तीर्था महज 4 रन बनाकर आउट हुईं. लेकिन ईशा ने 38 रन बनाए. रिनिथा रजीत महज 7 रन बनाकर आउट हुईं. समायरा भी 5 रन बनाकर चलती बनीं. कविश ने नाबाद 40 रन बनाए. उन्होंने 32 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौके और 1 छक्का लगाया. उन्होंने दो विकेट भी लिए थे.


टीम इंडिया के लिए दीप्ति शर्मा ने बॉलिंग में दम दिखाया. उन्होंने 4 ओवरों में 23 रन देकर 2 विकेट लिए. रेणुका सिंह ने 4 ओवरों में 30 रन देकर 1 विकेट लिया. तनुजा कंवर ने 4 ओवरों में 14 रन देकर 1 विकेट लिया. पूजा ने 4 ओवरों में 27 रन देकर 1 विकेट लिया. राधा यादव ने भी एक विकेट लिया. बता दें कि भारत ने अपने पहले मैच में पाकिस्तान को हराया था.


यह भी पढ़ें : अगर ऐसा हुआ तो Champions Trophy 2025 नहीं खेल पाएंगे पांड्या, जानें क्यों है टीम इंडिया से बाहर होने का डर