INDW vs BANW: टीम इंडिया ने टॉस जीतकर किया पहले बॉलिंग का फैसला, देखें प्लेइंग इलेवन में किसे-किसे मिली जगह
INDW vs BANW 1st T20: महिला क्रिकेट में भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. टीम इंडिया ने प्लेइंग इलेवन में दो नई खिलाड़ियों को जगह दी.
India Women vs Bangladesh Women 1st T20 Playing 11: महिला क्रिकेट में भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 सीरीज खेली जाएगी. पहला मैच रविवार को ढाका के शेरे बांग्ला स्टेडियम में खेला जाना है. इसके लिए हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया. टीम इंडिया ने इस मुकाबले की प्लेइंग इलेवन में दो नई खिलाड़ियों को जगह दी है. मिन्नू मणी और अनुषा बरेड्डी टी20 इंटरनेशनल डेब्यू करेंगी.
भारत-बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है. सीरीज के पहले मैच की प्लेइंग इलेवन में भारत ने दो नई खिलाड़ियों को जगह दी. मिन्नू मणी और अनुषा को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है. इन दोनों का घरेलू मैचों में अच्छा प्रदर्शन रहा है. अनुषा आंध्र प्रदेश के लिए खेलती हैं. जबकि मिन्नू केरला के लिए खेलती हैं. वे दिल्ली कैपिटल्स के लिए भी खेल चुकी हैं.
भारत ने प्लेइंग इलेवन में अनुभवी खिलाड़ी स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिग्ज को भी जगह दी है. हरलीन देओल, शैफाली वर्मा और यास्टिका भाटिया भी पहले मैच के लिए मैदान पर उतरेंगी. दूसरी ओर बांग्लादेश ने सलमा खातून, नाहिदा अख्तर और रितु मोनी जैसी खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में रखा है. बांग्लादेश ने भी एक खिलाड़ी डेब्यू का मौका दिया है.
भारत की प्लेइंग इलेवन: शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), यास्टिका भाटिया (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, अमनजोत कौर, अनुषा बरेड्डी, मिन्नू मणि
बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन: निगर सुल्ताना (विकेटकीपर/कप्तान), सलमा खातून, शमीमा सुल्ताना, नाहिदा अख्तर, रितु मोनी, शोर्ना अख्तर, मारुफा अख्तर, शोभना मोस्टोरी, शाथी रानी, सुल्ताना खातून, राबेया खान
A look at our Playing XI for the game 👇👇
— BCCI Women (@BCCIWomen) July 9, 2023
Watch the live stream of the game here - https://t.co/2nOkSnW42X
For ball by ball updates, follow - https://t.co/QjTdi2Osrg #BANvIND pic.twitter.com/RfsA7o1jh6
यह भी पढ़ें : IND W vs BAN W: अनुषा बारेड्डी और मिन्नू मणि ने भारत के लिए किया डेब्यू, बांग्लादेश के खिलाफ मैदान पर उतरेंगी