INDW vs SAW Final: टीम इंडिया ने टॉस जीतकर किया पहले बैटिंग का फैसला, देखें प्लेइंग इलेवन
Women's T20I Tri-Series: भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल मैच के लिए टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है.
India vs South Africa Womens T20I Tri-Series Final: विमेन्स टी20 ट्राई सीरीज 2023 का फाइनल मैच भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा. इसके लिए हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है. टीम इंडिया ने स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिगेज और दीप्ति शर्मा को प्लेइंग इलेवन में जगह दी है. इनके साथ और भी टीम की अनुभवी खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हैं. भारत का इस सीरीज में अब तक शानदार प्रदर्शन रहा है. उसने फाइनल मैच से पहले दक्षिण अफ्रीका को एक बार हराया है.
टीम इंडिया ने ट्राई सीरीज में अपना पहला मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था. इसमें भारत ने 27 रनों से शानदार जीत दर्ज की थी. इसके बाद भारत ने दूसरा मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला. यह मैच टीम इंडिया ने 56 रनों से जीता था. लेकिन तीसरा मैच बिना किसी नतीजे के रहा. यह मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ही होना था. इसके बाद भारत ने एक और मैच में वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हराया था.
दक्षिण अफ्रीका की बात करें तो भारत के खिलाफ पहले मैच में हार के बाद उसने शानदार वापसी की थी. टीम ने वेस्टइंडीज को 44 रनों से हराया था. इसके बाद अगले मुकाबले में भी 10 विकेट से जीत दर्ज की थी.
प्लेइंग इलेवन -
भारत : स्मृति मंधाना, यस्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरमनप्रीत कौर (कप्तान), हरलीन देओल, जेमिमा रोड्रिग्स, देविका वैद्य, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, रेणुका ठाकुर सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़, स्नेह राणा
दक्षिण अफ्रीका : लौरा वोल्वार्ड्ट, ताज़मिन ब्रिट्स, लारा गुडाल, सुने लुस (कप्तान), क्लो ट्रायोन, एनेरी डर्क्सन, नादिन डी क्लार्क, सिनालो जाफ्ता (विकेटकीपर), शबनिम इस्माइल, अयाबोंगा खाका, नॉनकुलुलेको म्लाबा
🚨 Toss Update 🚨@ImHarmanpreet has won the toss & #TeamIndia have elected to bat against South Africa in Tri-series Final. #INDvSA
— BCCI Women (@BCCIWomen) February 2, 2023
Follow the match ▶️ https://t.co/wiyKk2LjmH pic.twitter.com/UMhz6s5Jmz
यह भी पढ़ें : Chris Gayle और अनिल कुंबले की भविष्यवाणी, कहा- ईशान किशन और अर्शदीप सिंह IPL की अगली पीढ़ी के सुपरस्टार