England Women vs India Women, 1st Semi-Final: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड को 4 रनों से हरा दिया है. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने फाइनल में जगह बना ली है. भारत ने पहले बैटिंग करते हुए स्मृति मंधाना के अर्धशतक की बदौलत इंग्लैंड को 165 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 160 रन ही बना सकी.


टीम इंडिया के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड टीम के लिए सोफिया डंकले और डेनियल व्याट ओपनिंग करने आईं. इस दौरान वॉट ने 27 गेंदों का सामना करते हुए 35 रन बनाए. उन्होंने 6 चौके लगाए. जबकि विकेटकीपर एमी जोन्स ने 31 रन बनाए. उनकी इस पारी में 3 चौके शामिल रहे. कप्तान नताली सेवियर ने 43 गेंदों में 41 रन बनाए. उनकी इस पारी में दो चौके और एक छक्का शामिल रहा. इस तरह इंग्लैंड की टीम 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाए. इसलिए उसे रोमांचक मुकाबले में 4 रनों से हार का सामना करना पड़ा.


भारत के लिए स्नेह राणा ने अच्छी गेंदबाजी की. उन्होंने 4 ओवरों में 28 रन देकर 2 विकेट झटके. जबकि दीप्ति शर्मा ने किफायती गेंदबाजी करते  हुए एक विकेट लिया. उन्होंने 4 ओवरों में 18 रन दिए. इनके अलावा कोई भी विकेट नहीं ले सका. इस मैच में भारतीय टीम ने तीन खिलाड़ियों को रन आउट किया. 


भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए. इस दौरान स्मृति मंधाना ने 32 गेंदों में 61 रन बनाए. उन्होंने 8 चौके और 3 छक्के लगाए. शैफाली वर्मा ने दो चौकों की मदद से 14 रन बनाए. जबकि जेमिमा रोड्रीगेज ने नाबाद 44 रन बनाए. उन्होंने 31 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौके लगाए. कप्तान हरमनप्रीत कौर 20 रन और दीप्ति शर्मा 22 रन बनाकर आउट हुईं.


यह भी पढ़ें : CWG 2022: कुश्ती में आज भी कई मेडल पक्के, नवीन और रवि दहिया फाइनल में तो पूजा ब्रॉन्ज के लिए लगाएंगी दांव


CWG 2022: मुक्केबाज अमित पंघाल भी फाइनल में पहुंचे, जाम्बिया के बॉक्सर को दी एकतरफा शिकस्त