भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका को वॉर्मअप मैच में 2 रन से हरा दिया है. महिला क्रिकेट विश्वकप से पहले खेले जा रहे वॉर्मअप मैच में यह भारत की पहली जीत है. टीम इंडिया के लिए हरमनप्रीत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शतक जड़ा. जबकि ओपनर खिलाड़ी यास्तिका भाटिया ने भी अर्धशतक लगाया. वहीं गेंदबाजी में राजेश्वरी गायकवाड़ ने दम दिखाया. उन्होंने 4 विकेट झटके. 


टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम ने 50 ओवरों में 9 विकेट खोकर 244 रन बनाए. इस दौरान हरमनप्रीत ने शतक लगाया. उन्होंने 114 गेंदों का सामना करते हुए 103 रन बनाए. हरमनप्रीत की इस पारी में 9 चौके भी शामिल रही. जबकि ओपनर खिलाड़ी यास्तिका ने 78 गेंदों का सामना करते हुए 58 रन बनाए. उन्होंने चार चौके और एक छक्का लगाया.


वॉर्मअप मुकाबले में भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. ओपनर स्मृति मंधाना 12 रन ही बना सकीं. वे चोटिल होने की वजह से मैदान से बाहर चली गईं. इसके बाद दीप्ति शर्मा महज 5 रन बनाकर पवेलियन लौटीं. कप्तान मिताली राज जीरो पर आउट हो गईं. वहीं विकेटकीपर बैट्समैच रिचा घोष भी 11 रन का योगदान दे सकीं स्नेह राणा ने 14 रनों के स्कोर पर पवेलियन लौटीं.


भारत के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीम 52.2 ओवरों में 7 विकेट खोकर 242 रन ही बना सकी. टीम के लिए कप्तान सुने लूस ने अच्छी पारी खेली. उन्होंने 101 गेंदों का सामना 94 रन बनाए. जबकि ओपनर लॉरा वोलवार्ट ने 75 रनों की अच्छी पारी खेली. उनकी इस पारी में 5 चौके और 2 छक्के भी शामिल रहे. 


टीम इंडिया के लिए राजेश्वर ने दमदार गेंदबाजी की. उन्होंने 10 ओवरों में 44 रन देकर 4 विकेट झटके. इसके साथ एक मेडन ओवर भी निकाला. पूनम यादव, स्नेह राणाऔर मेघना सिंह को एक-एक विकेट मिला.इस तरह भारतीय टीम को 2 रनों से जीत हासिल हुई. विश्वकप से पहले यह टीम इंडिया की अच्छी शुरुआत है.


यह भी पढ़ें : IND vs SL 3rd T20: श्रीलंका का क्लीन स्वीप कर इस बड़े रिकॉर्ड की बराबरी करने उतरेगा भारत, इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका