IND vs SL Women: भारतीय टीम ने 39 रनों से जीता तीसरा वनडे, श्रीलंका का किया सूपड़ा साफ
India Women vs Sri Lanka Women: महिला क्रिकेट में भारत ने श्रीलंका को तीन मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से हरा दिया. भारत ने आखिरी मैच में 39 रनों से जीत हासिल की.
India Women vs Sri Lanka Women Harmanpreet Kaur PLAYER OF THE SERIES: महिला क्रिकेट में भारत ने श्रीलंका को तीन मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से हरा दिया. भारत ने आखिरी मैच में 39 रनों से जीत हासिल की. सीरीज के तीसरे मैच में भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 256 रनों का लक्ष्य रखा. इसके जवाब में श्रीलंकाई टीम 216 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई. इस दौरान टीम इंडिया के लिए पूजा वस्त्रकार ने अर्धशतक जड़ा. जबकि शेफाली वर्मा ने 49 रनों की पारी खेली. कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 75 रन बनाए.
भारतीय महिला टीम ने गुरुवार को 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 255 रन बनाए. इस दौरान हरमनप्रीत ने 88 गेंदों का सामना करते हुए 75 रन बनाए. उनकी इस पारी में 7 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. जबकि पूजा ने 65 गेंदों में 56 रन बनाए. उन्होंने 3 छक्के लगाए. शेफाली ने 50 गेंदों में 49 रनों की पारी खेली. उनके बल्ले से 5 चौके लगे. यास्तिका भाटिया ने 30 रनों का योगदान दिया.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम 216 रनों के स्कोर पर सिमट गई. श्रीलंका के लिए अट्टापट्टू ने 44 रन और परेरा ने 39 रनों का योगदान दिया. डी सिल्वा ने 48 रनों की पारी खेली. इस दौरान भारत के लिए राजेश्वरी ने 3 विकेट झटके. जबकि पूजा और मेघना ने 2-2 विकेट लिए. कप्तान हरमनप्रीत को भी एक सफलता हाथ लगी. दीप्ति शर्मा ने भी एक विकेट लिया.
भारत ने तीसरे वनडे में जीत हासिल कर सीरीज पर कब्जा किया लिया है. टीम इंडिया ने पहला मैच 4 विकेट से जीता था. जबकि दूसरे मैच में श्रीलंका को 10 विकेट से हराया था. इसके बाद तीसरे मैच में 39 रनों से जीत हासिल की.
यह भी पढ़ें : KL Rahul Video: सर्जरी के बाद बैटिंग करते नजर आए राहुल, जानें सुनील शेट्टी ने क्या किया कमेंट
Virat Kohli ने MS Dhoni को खास अंदाज में विश किया बर्थडे, शेयर की सबसे यादगार फोटो