Mithali Raj Praise Indian Team Performance: भारतीय महिला टीम ने बांग्लादेश के अपने दौरे की शुरुआत काफी शानदार तरीके से की है. महिला टीम ने 3 मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले को 7 विकेट से अपने नाम किया. इस मैच में मेजबान बांग्लादेश महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 114 रन बनाए थे. इसके बाद टीम इंडिया ने इस आसान लक्ष्य का पीछा 3 विकेट के नुकसान पर 16.2 ओवरों में करते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. भारतीय टीम की इस जीत पर पूर्व कप्तान मिताली राज ने भी ट्वीट कर उनकी तारीफ की है.


बांग्लादेश महिला टीम के खिलाफ भारतीय टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी का फैसला लेने बिल्कुल भी देरी नहीं लगाई. इसके बाद पूजा वस्त्रकर और दीप्ति शर्मा की शानदार गेंदबाजी के दम पर वह बांग्लादेश को 114 के स्कोर पर रोकने में कामयाब रही. पूर्व भारतीय कप्तान मिताली राज ने इस जीत को अनुशासित जीत बताया, जिसमें टीम ने गेंद और बल्ले दोनों ने बेहतर प्रदर्शन दिखाया.


मिताली राज ने टीम इंडिया की जीत के बाद ट्वीट करते हुए लिखा कि बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में टीम इंडिया का प्रदर्शन काफी बेहतरीन रहा. गेंद और बल्ले दोनों से टीम ने एक समान प्रदर्शन किया और लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम ने 7 विकेट से काफी शानदार जीत हासिल की.






कप्तान हरमनप्रीत कौर ने लगाया टी20 करियर का 11वां अर्धशतक


इस मुकाबले में भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर के बल्ले से बेहतरीन नाबाद 54 रनों की मैच विनिंग पारी देखने को मिली. यह हरमनप्रीत कौर के टी20 करियर का 11वां अर्धशतक था. टी20 में हरमनप्रीत भारत की तरफ से सर्वाधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी भी हैं. इसके अलावा वह महिला क्रिकेट में भारत की तरफ से इस फॉर्मेट में अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने वाली एकमात्र खिलाड़ी भी हैं.


 


यह भी पढ़ें...


ENG vs AUS: लीड्स टेस्ट में जीत के साथ स्टोक्स ने रचा इतिहास, बतौर कप्तान इस मामले में धोनी को छोड़ा पीछे