IND vs PM XI: टीम इंडिया ने प्राइम मिनिस्टर इलेवन को 6 विकेट से हराया, गिल के बाद सुंदर का विस्फोटक प्रदर्शन
India vs Prime Minister XI: टीम इंडिया ने कैनबरा में खेले गए वॉर्मअप मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया. भारत ने यह मैच 6 विकेट से जीत लिया है.
India vs Prime Minister XI Warm-up Match: भारत ने कैनबरा में खेले गए वॉर्मअप मैच में रविवार को शानदार जीत दर्ज की. टीम इंडिया ने प्राइम मिनिस्टर इलेवन को 6 विकेट से हरा दिया. भारत के लिए शुभमन गिल ने दमदार प्रदर्शन करते हुए अर्धशतक लगाया. वहीं वाशिंगटन सुंदर ने 42 रनों की विस्फोटक पारी खेली. बॉलिंग में हर्षित राणा ने कमाल दिखाया. उन्होंने 4 विकेट झटके. आकाश दीप ने 2 विकेट लिए. टीम इंडिया की दूसरे टेस्ट से पहले यह कमाल की जीत रही.
दरअसल जैक एडवर्ड्स की कप्तानी वाली प्राइम मिनिस्टर इलेवन ने पहले बैटिंग करते हुए 240 रन बनाए. इस दौरान सैम कोनस्टास ने शतक जड़ा. उन्होंने 97 गेंदों का सामना करते हुए 107 रन बनाए. जैक क्लेटन ने 40 रनों की पारी खेली. कप्तान एडवर्ड्स महज 1 रन बनाकर आउट हुए.
ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान भारत की ओर से घातक बॉलिंग करते हुए हर्षित राणा ने 4 विकेट झटके. उन्होंने 6 ओवरों में 44 रन दिए. आकाश दीप ने 10 ओवरों में 58 रन देकर 2 विकेट लिए. मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने 1-1 विकेट लिया.
प्राइम मिनिस्टर इलेवन के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 5 विकेट गंवाकर मैच जीत लिया. शुभमन गिल ने अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 7 चौकों की मदद से 50 रन बनाए. यशस्वी जयसवाल ने 45 रनों की अहम पारी खेली. केएल राहुल ने 27 रन बनाए. वाशिंगटन सुंदर 42 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने 5 चौके लगाए. नीतीश रेड्डी ने 42 रनों की पारी खेली.
बता दें कि भारत ने ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज के पहले मैच में 295 रनों से हरा दिया था. इसके बाद भारत ने वॉर्मअप मैच भी जीता. अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच एडिलेड में खेला जाएगा. यह मुकाबला 6 दिसंबर से खेला जाएगा. टेस्ट सीरीज में कुल पांच मैच खेले जाने हैं. आखिरी मुकाबला 3 जनवरी से आयोजित होगा.
यह भी पढ़ें : IPL 2025: 'माही भाई ने हमेशा...' CSK से अलग होने के बाद दीपक चाहर ने तोड़ी चुप्पी, बताई दिल की बात