एक्सप्लोरर
पिंक गेंद से ऑस्ट्रेलिया में डे नाइट टेस्ट खेलेगी भारतीय टीम, स्टीव वॉ ने कहा- 'इस बार टीम इंडिया जीत नहीं पाएगी'
वॉ ने कहा कि मेरे हिसाब से ऑस्ट्रेलिया इस बार जीत की दावेदार है. हम पिच को अच्छे से जानते हैं.

दिसंबर 2020 में भारतीय टीम चार मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया जाने वाली है. इस बीच टीम पिंक गेंद से डे नाइट टेस्ट मैच का आयोजन किया जाएगा. विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने साल 2019 में ऑस्ट्रेलिया में अपना पहला टेस्ट जीता था. अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ का मानना है कि इस बार टीम इंडिया नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया फेवरेट है. पीटीआई से बात करते हुए पूर्व कप्तान ने कहा कि डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ की टीम में वापसी हो रही है ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई टीम और मजबूत होगी.
वॉ ने कहा कि मेरे हिसाब से ऑस्ट्रेलिया इस बार जीत की दावेदार है. हम पिच को अच्छे से जानते हैं. विराट की तारीफ करते हुए वॉ ने कहा कि जिस तरह से विराट चैलैंज लेते हैं वो मुझे काफी पसंद है. अगर आप दुनिया में बेस्ट टीम बनना चाहते हैं तो आपको देश के बाहर भी मैच जीते होंगे. उन्होंने आगे कहा कि भले ही पिछली बार भारत को जीत मिली थी लेकिन इस बार ऑस्ट्रेलिया की टीम ज्यादा मजबूत है. टीम के पास बल्लेबाज हैं.
स्टीव वॉ ने आगे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन की तारीफ की और कहा कि वो बेहतरीन काम कर रहे हैं और ऐसे में कप्तानी में कोई बदलाव नहीं किया जाना चाहिए. उन्होंने टीम का साथ हर मौके पर दिया हैं पूरी टीम को साथ लेकर चले हैं. वो भविष्य के कप्तान हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
पंजाब
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement


रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
Opinion