भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने शनिवार को यहां बे-ओवल मैदान पर खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. इसके साथ ही विराट कोहली ने दूसरे वनडे के लिए भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं किया है.


नेपियर में खेले गए पहले मैच में भारत ने जीत हासिल कर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है. इस मैच में भारत की कोशिश अपनी बढ़त को 2-0 करने की है तो वहीं किवी टीम बराबरी करना चाहेगी.


भारत इस मैच में बिना किसी बदलाव के साथ उतरा है. मेजबान टीम ने हालांकि अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं. मिशेल सैंटनर के स्थान पर लेग स्पिनर ईश सोढ़ी आए हैं तो वहीं टिम साउदी के स्थान पर कोलिन डी ग्रांडहोम को टीम में जगह मिली है.


टीमें:-


भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, अंबाती रायडू, विजय शंकर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी.


न्यूजीलैंड : केन विलियमसन (कप्तान), मार्टिन गुप्टिल, कोलिन मुनरो, रॉस टेलर, हेनरी निकोलस, टॉम लाथम (विकेटकीपर), ईश सोढ़ी, डग ब्रैसवेल, कोलिन डी ग्रांडहोम, लोकी फग्र्यूसन और ट्रैंट बाउल्ट.