India ODI World Cup Squad 2023: भारत में 5 अक्तूबर से आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज होगा. मेगा इवेंट के लिए टीम इंडिया के 15 खिलाड़ियों के नामों का एलान 5 सितंबर को चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर ने कर दिया. साल 2011 के बाद भारत में पहली बार वनडे वर्ल्ड कप खेला जा रहा है. इस कारण रोहित शर्मा की कप्तानी में खेलने वाली टीम इंडिया को खिताब जीतने के प्रबल दावेदार के तौर पर देखा जा रहा है.


वर्ल्ड कप के लिए घोषित हुई भारतीय टीम की तुलना यदि साल 2011 की विजेता टीम से की जाए तो की बड़े अंतर साफतौर पर देखने को मिल जायेंगे. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम की औसत आयु 28 साल थी तो वहीं इस बार टीम की औसत आयु 30.06 साल है.


साल 2011 टीम की बल्लेबाजी में सिर्फ सचिन थे 30 के पार, इस बार 4 खिलाड़ी


भारत की साल 2011 की वर्ल्ड टीम को देखा जाए तो उस समय टीम में शामिल सभी खिलाड़ियों में सिर्फ सचिन तेंदुलकर एक ऐसे थे जिनकी उम्र 30 साल के पार थी. इसके अलावा कप्तान धोनी, रैना, सहवाग, गंभीर और युवराज जैसे दिग्गज खिलाड़ी शामिल थे. इन सभी की उम्र उस समय 30 से कम होने के साथ खुद को मैच विनर खिलाड़ी भी साबित कर चुके थे.


इस बार घोषित हुई वर्ल्ड कप टीम के बल्लेबाजों की उम्र पर नजर डाली जाए तो उसमें कप्तान रोहित शर्मा 36 साल, विराट कोहली 34 साल, सूर्यकुमार यादव 32 साल और केएल राहुल की 31 साल उम्र है. विराट साल 2011 वर्ल्ड कप विजेता टीम का भी हिस्सा रहे हैं. वहीं इस बार 30 साल से कम उम्र के बल्लेबाजों में टीम में शुभमन गिल, ईशान किशन और श्रेयस अय्यर का नाम शामिल है.


धोनी की टीम में थे 3 विशेषज्ञ स्पिनर, इस बार सिर्फ 1


टीम इंडिया ने जब साल 2011 के वर्ल्ड कप को अपने नाम किया तो उसमें गेंदबाजों की भूमिका भी काफी अहम रही थी. उस समय तेज गेंदबाजी का नेतृत्व जहीर खान और आशीष नेहरा कर रहे थे, जो काफी अनुभवी माने जाते थे. वहीं स्पिन विभाग में भारत के पास हरभजन सिंह के अलावा पीयूष चावला और रविचंद्रन अश्विन का विकल्प भी था.


रोहित शर्मा की कप्तानी में खेलने वाली इस बार की टीम में सिर्फ कुलदीप यादव के रूप में एक विशेषज्ञ स्पिनर को जगह मिली है. इसके अलावा तेज गेंदबाजी में बुमराह, शमी और सिराज शामिल है, जिसमें तीनों ही लंबे समय के बाद साथ खेलते हुए दिखाई देंगे.


दोनों टीमों में सबसे बड़ा अंतर ऑलराउंडर्स


भारत ने जब साल 2011 का वर्ल्ड कप जीता था तो उसमें युवराज सिंह ने बतौर ऑलराउंडर काफी अहम भूमिका निभाई थी. इसके अलावा उस टीम में सहवाग, युवराज, सचिन, रैना और यूसुफ पठान के रूप में ऐसे खिलाड़ी मौजूद थे जो बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी में भी कुछ फेंकने का विकल्प देते थे.


वर्ल्ड कप 2023 के लिए घोषित हुई टीम को देखा जाए तो उसमें सिर्फ रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर के अलावा कोई अन्य खिलाड़ी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों का विकल्प नहीं देता है. हालांकि यह सभी प्लेयर्स ऊपरी क्रम में नहीं खेलते हैं. जबकि सहवाग और युवराज वर्ल्ड कप 2011 की टीम में प्रमुख बल्लेबाज थे.


वर्ल्ड कप 2023 के लिए ऐसी है टीम इंडिया:


शुभमन गिल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर.


 


यह भी पढ़ें...


World Cup 2023: सैमसन, अश्विन और प्रसिद्ध कृष्णा को अभी भी वर्ल्ड कप टीम में मिल सकती है जगह! जानें कैसे