सिडनी में हारा भारत तो क्या WTC फाइनल में पहुंच पाएगी टीम इंडिया? जानें हार के बाद का समीकरण
India WTC Final Qualifcation Scenario: भारत यदि सिडनी टेस्ट को हार जाता है, तो जानिए क्या वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच सकता है.
India WTC Final Chances After Sydney Test loss: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के नजरिए से देखें तो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेला जा रहा टेस्ट मैच बहुत महत्वपूर्ण है. यह मुकाबला बेहद रोमांचक मोड़ पर है, जहां दूसरा दिन समाप्त होने तक टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 141 रन बना लिए हैं. भारत ने पहली पारी में केवल 4 रनों की बढ़त हासिल की थी, इसलिए सिडनी टेस्ट का परिणाम किसी भी ओर जा सकता है. मगर एक जीत या हार और ड्रॉ भी भारत की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेलने की उम्मीदों पर गहरा असर डाल सकता है.
अब सवाल है कि यदि टीम इंडिया सिडनी टेस्ट हार जाती है, तो क्या फिर भी वो फाइनल में पहुंच सकती है? दरअसल सच्चाई यही है कि भारत अगर सिडनी टेस्ट हार जाता है तो वह साफ तौर पर फाइनल की रेस से बाहर हो जाएगा. उसे यदि फाइनल की रेस में बने रहना है तो ऑस्ट्रेलिया को हर हाल में हराना होगा. टीम इंडिया का हाल इतना बुरा है कि यदि वो सिडनी टेस्ट ड्रॉ करवाने में भी सफल रहती है तो भी उसे खिताबी भिड़ंत में प्रवेश नहीं मिलेगा.
हर हाल में चाहिए जीत
अगर भारतीय टीम सिडनी टेस्ट को किसी भी अंतर से जीत लेती है, तो ही उसकी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की उम्मीदें जीवंत रहेंगी. जीतने पर भारत का पॉइंट्स प्रतिशत 55.26 हो जाएगा, जिससे वो टेबल में दूसरे स्थान पर विराजमान हो जाएगा. ऐसे में भारत को उम्मीद करनी होगी कि ऑस्ट्रेलिया आगामी श्रीलंका के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में एक भी जीत दर्ज ना कर पाए. अगर श्रीलंका-ऑस्ट्रेलिया के दोनों टेस्ट ड्रॉ भी रहते हैं तो भारत, सिडनी टेस्ट को जीतकर फाइनल में प्रवेश कर जाएगा.
यह भी पढ़ें: