Indian Batsman Copy Steve Smith Batting Style: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ को अपने अजीबोगरीब बल्लेबाजी स्टाइल के लिए जाना जाता है. वो हमेशा क्रीज पर आगे-पीछे मूव करते हुए शॉट्स लगाते हैं और यह रणनीति उनके लिए कारगर भी रही है. अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक युवा भारतीय खिलाड़ी भी उसी अंदाज में बैटिंग करके जमकर सुर्खियां बटोर रहा है. स्मिथ के स्टाइल की नकल करना काफी मुश्किल है, लेकिन इस युवा भारतीय के स्टाइल ने इंटरनेट पर बवाल मचा दिया है.
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैचों में अंपायरिंग करने वाले रिचर्ड केटलबोरो ने यह वीडियो क्लिप साझा किया है. जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे यह युवा बल्लेबाज गेंद को डिफेंड करने के बाद बल्ला आगे की ओर दिखा रहा है, ठीक वैसा जैसा स्टीव स्मिथ करते हैं. उसके बाद उसने ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद को छोड़ने के लिए अजीब तरीका अपनाया. यहां तक कि उसका बल्लेबाजी स्टांस भी स्टीव स्मिथ जैसा ही था. इससे समझा जा सकता है कि भारत में सिर्फ विराट कोहली और रोहित शर्मा ही नहीं बल्कि स्टीव स्मिथ के भी फैन हैं.
इतिहास रचने से 1 रन दूर स्टीव स्मिथ
भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी शुरू होने से पूर्व स्टीव स्मिथ ने अपने टेस्ट करियर में 9,685 रन बना लिए थे और उन्हें 10 हजार का आंकड़ा छूने के लिए 315 रन बनाने थे. भारत के खिलाफ सीरीज संपन्न होने तक उन्होंने 5 मैचों में 2 शतकीय पारियों समेत 314 रन बनाए. यानी स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रन का आंकड़ा छूने से सिर्फ एक रन दूर हैं. वो जल्द ही टेस्ट मैचों में 10 हजार रन बनाने वाले 15वें और ऑस्ट्रेलिया के कुल चौथे प्लेयर बनने वाले हैं. उनका टेस्ट औसत 55.86 का है और अब तक 34 शतक लगाने के अलावा 41 अर्धशतकीय पारी भी खेल चुके हैं.
यह भी पढ़ें:
NZ vs SL: दूसरे वनडे में भी न्यूजीलैंड ने किया कमाल, श्रीलंका को 113 रन से हराकर जीती सीरीज