Border-Gavaskar Trophy: जहां फेल हुए टीम इंडिया के बड़े-बड़े दिग्गज, अक्षर पटेल ने बरपाया कहर, औसत देख हैरान हो जाएंगे
IND vs AUS Test Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज़ में भारतीय ऑलराउंडर अक्षर पटेल अब तक शानदार लय में दिखे हैं. सीरीज़ में अब तक उन्होंने 92.50 की औसत से रन बनाए हैं.
IND vs AUS Test Series 2023, Axar Patel: इन दिनों खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में स्पिन गेंदबाज़ कहर बरपाते हुए दिख रहे हैं. इसमें भारतीय टीम के स्पिनर रवींद्र जडेजा अब तक सीरीज़ के सबसे सफल गेंदबाज़ रहे हैं. जडेजा अब तक 12.81 की औसत से कुल 21 विकेट चटका चुके हैं. वहीं बल्लेबाज़ी में दोनों ही टीमों के बैट्समैन नाकाम ही दिखे हैं. भारतीय टीम में विराट कोहली जैसे दिग्गज बल्लेबाज़ भी कुछ खास नहीं कर पाए हैं, लेकिन टीम में मौजूद ऑलराउंडर अक्षर पटेल सीरीज़ में अपने बल्ले से कहर बरपाते हुए दिखे हैं. इस सीरीज़ में अब तक उनका औसत 92.50 का रहा है.
अक्षर का यह औसत सीरीज़ में किसी भी बल्लेबाज़ से अधिक है. अक्षर ने 3 मैचों की 4 पारियों में बल्लेबाज़ी करते हुए 92.50 की औसत से कुल 185 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 2 अर्धशतक निकल चुके हैं और उनका हाई स्कोर 84 रनों का रहा है.
अक्षर इस सीरीज़ में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज़ हैं और एक पारी में भी वो सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज़ हैं. अब तक सीरीज़ में रोहित शर्मा ने कुल 207 सर्वाधिक रन बनाए हैं और एक पारी मे उन्होंने 120 रनों का हाई स्कोर बनाया है.
ऐसा रहा अक्षर पटेल का अंतर्राष्ट्रीय करियर
अक्षर पटेल ने अब तक अपने इंटरनेशनल करियर में कुल 11 टेस्ट, 49 वनडे और 40 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. टेस्ट में उन्होंने 33.38 की औसत से 434 रन बनाए हैं और गेंदबाज़ी में 48 विकेट चटकाए हैं.
इसके अलावा, वनडे में उन्होंने बल्लेबाज़ी में 381 रन बनाए हैं और बॉलिंग में 31.07 की औसत से 56 विकेट अपने नाम किए हैं. वहीं, टी20 इंटरनेशनल में उनके बल्ले से 288 रन निकले हैं और गेंदबाज़ी में कुल 37 विकेट झटके हैं.
ये भी पढे़ं...