Mankading Controversy: विवादित मांकडिंग पर दीप्ति शर्मा ने तोड़ी चुप्पी, बताया क्यों उन्होंने ऐसा किया?
भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने लॉर्ड्स वनडे मैच में इंग्लैंड की आखिरी बल्लेबाज चार्ली डीन को मांकडिंग के सवाल पर अपनी चुप्पी तोड़ी है.
![Mankading Controversy: विवादित मांकडिंग पर दीप्ति शर्मा ने तोड़ी चुप्पी, बताया क्यों उन्होंने ऐसा किया? Indian all-rounder Deepti Sharma said that it was part of our plan on England's last batsman Charlie Dean Mankading Out Mankading Controversy: विवादित मांकडिंग पर दीप्ति शर्मा ने तोड़ी चुप्पी, बताया क्यों उन्होंने ऐसा किया?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/26/0d112e7e15ac9db8761ff7d22e11d12d1664203997778428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Deepti Sharma On Mankading: भारत और इंग्लैंड के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मैच लॉर्ड्स में खेला गया. भारतीय टीम ने आखिरी वनडे मैच 16 रनों से जीतकर 3-0 से सीरीज अपने नाम किया, लेकिन आखिरी वनडे मैच मांकडिंग विवाद की वजह से चर्चा में है. दरअसल, इस मैच में भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने इंग्लैंड की आखिरी बल्लेबाज चार्ली डीन को मांकडिंग आउट किया. जिसके बाद इंग्लैंड के कई मौजूदा और पूर्व खिलाड़ियों ने दीप्ति शर्मा की आलोचना की. वहीं, विश्व भर के कई खिलाड़ी भारतीय ऑलराउंडर के समर्थन में उतरे. अब इस पूरे विवाद पर दीप्ति शर्मा ने खुद अपना पक्ष रखा है.
'हमने उसे बार-बार चेतावनी दी, लेकिन...'
दरअसल, भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के बाद भारत लौट चुकी है. जब दीप्ति शर्मा से उस विवादित रन आउट पर अपना बयान दिया है. उन्होंने कहा कि यह हमारे प्लान का हिस्सा था, क्योंकि हमने उसे बार-बार चेतावनी दी, लेकिन उसने अनसुना कर दिया. जिसके बाद मैंने ऐसा किया. भारतीय ऑलराउंडर ने कहा कि मैंने जो किया, नियम के मुताबिक सही है, मुझे नहीं लगता कि इसमें कुछ गलत है. वह आगे कहती हैं कि मैदान सारी टीमें जीतना चाहती हैं, हम भी जीतना चाहते थे और झूलन गोस्वामी को जीत के साथ विदा करना चाहते थे.
'पहले हम सबने अंपायर को बताया था'
भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने कहा कि ऐसा करने से पहले हम सबने अंपायर को बताया था कि वह बार-बार क्रीज से बाहर निकल रही हैं, लेकिन इसके बावजूद वह नहीं मानी, जिसके बाद मजबूरन मुझे रनआउट करना पड़ा. वहीं, भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने दीप्ति शर्मा का बचाव किया. उन्होंने कहा कि हमारी टीम ने नियमों के खिलाफ कुछ नहीं किया है. गौरतलब है कि भारतीय टीम ने आखिरी वनडे मैच में इंग्लैंड को 16 रनों से हराकर 3 मैचों की सीरीज 3-0 से अपने नाम कर लिया.
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)