English County Cricket: भारतीय ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट (English County Cricket) खेलेंगे. दरअसल, क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) आगामी सीजन में Warwickshire का हिस्सा होंगे. भारतीय ऑलराउंडर रॉयल लंदन कप (Royal London Cup) में Warwickshire के लिए खेलेंगे. क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) आईपीएल (IPL) में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए खेल चुके हैं, जबकि फिलहाल केएल राहुल (KL Rahul) की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जॉइंट्स (Lucknow Super Giants) का हिस्सा हैं. इसके अलावा क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) भारतीय टीम (Indian Team) के लिए 19 टी20 और 5 वनडे (ODI Match) मैच खेल चुके हैं.


भारत के लिए वनडे और टी20 खेल चुके हैं क्रुणाल


वहीं, क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) 76 लिस्ट-ए मैचों (List-A Match) में 2231 रन बना चुके हैं. इस दौरान भारतीय ऑलराउंडर का औसत 37 का रहा है. इसके अलावा 76 लिस्ट-ए मैचों (List-A Match) में क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) 89 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. उन्होंने इंग्लैंड (England) के खिलाफ वनडे मैच (ODI Match) में भारत के लिए डेब्यू (Debut) किया था, भारतीय ऑलराउंडर ने अपने डेब्यू मैच में 26 बॉल पर अर्धशतक बनाया था, यह डेब्यू मैच में भारतीय खिलाड़ी का रिकार्ड है.


'काउंटी क्रिकेट खेलने के लिए काफी उत्साहित हूं'


क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) ने कहा कि काउंटी क्रिकेट (English County Cricket) खेलने के लिए काफी उत्साहित हूं, Warwickshire जैसे ऐतिहासिक क्लब के लिए खेलना बड़ी बात है. उन्होंने कहा कि इस मौके लिए मैं बीसीसीआई (BCCI) और Warwickshire का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. मेरे दिल में Edgbaston के लिए बेहद खास जगह है. मुझे भरोसा है कि इस मौके को भुनाने में सफल रहूंगा और इसके लिए अपना 100 फीसदी दूंगा.


ये भी पढ़ें-


IND vs ENG, 5th Test Live: टीम इंडिया की पारी शुरू, शुभमन-पुजारा कर रहे ओपनिंग


England ODI Captain: जोस बटलर बने इंग्लैंड के नए कप्तान, लिमिटेड ओवर क्रिकेट में ऐसा रहा है रिकार्ड