R Ashwin Record: भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में ऑलराउंडर आर अश्विन (R Ashwin) को ‘मैन ऑफ द मैच’ से नवाज़ा गया था. अश्विन ने इस मैच में 6 विकेट अपने नाम किए थे और दूसरी में इनिंग में 42 रनों की अहम पारी खेली थी. अश्विन को इस मैच में 9वीं बार ‘मैन ऑफ द मैच’ से नवाज़ा गया. वहीं उन्हें 18वीं बार इंडिविजुअल ट्रॉफी दी गई. इस मामले में उन्होंने राहुल द्रविड़, वीरेंद्र सहवाग और अनिल कुंबले को पीछे छोड़ दिया है. 


अश्विन को 9 बार ‘मैन ऑफ द मैच’ और 9 बार ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज़’ से ने नवाज़ा जा चुका है. राहुल द्रविड़ ने अपने करियर में 15 बार, अनिल कुंबले ने 14 बार और वीरेंद्र सहवाग ने 13 बार टेस्ट क्रिकेट में इंडिविजुअल ट्रॉफी अपने नाम की है. इस मामले में पूर्व भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर 19 बार ट्रॉफी जीतकर पहले नंबर पर बने हुए हैं. अश्विन सर्वाधिक इंडिविजुअल टेस्ट ट्रॉफी जीतने के मामले में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट के बराबर आ गए हैं. रूट भी अब तक टेस्ट में 18 बार इंडिविजुअल ट्रॉफी जीत चुके हैं. 


सबसे ज़्यादा ‘मैन ऑफ द सीरीज़’ जीते अश्विन


सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, अनिल कुंबले और राहुल द्रविड़ में से आर अश्विन सबसे ज़्यादा बार ‘मैन ऑफ द सीरीज़’ अपने नाम कर चुके हैं. सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर में 14 ‘मैन ऑफ द मैच’ और 5 बार ‘मैन ऑफ द सीरीज़’ जीती है. इसके अलावा वीरेंद्र सहवाग ने 8 बार ‘मैन ऑफ द मैच’ और 5 बार ‘मैन ऑफ द सीरीज़’ जीत चुके हैं. वहीं अनिल कुंबले ने अपने करियर में 11 ‘मैन ऑफ द मैच’ और 4 बार ‘मैन ऑफ द सीरीज़’ सीरीज़ अपने नाम की है. आखिरी में राहुल द्रविड़ अपने करियर में 11 बार ‘मैन ऑफ द मैच’ और 4 बार ‘मैन ऑफ द सीरीज़’ बन चुके हैं. 


 


 


ये भी पढ़ें...


Year Ender 2022: बाबर के बल्ले से फिर निकला शतक, इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट में कायम रहा दबदबा, जानें आंकड़े