IND vs BAN 2022: भारतीय टीम के लिए बड़ा झटका, चोटिल रवीन्द्र जडेजा बांग्लादेश दौरे से हुए बाहर
Ravindra Jadeja: बांग्लादेश दौरे पर भारतीय टीम 3 वनडे और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी, लेकिन ऑलराउंडर रवीन्द्र जडेजा बांग्लादेश दौरे पर टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे.
![IND vs BAN 2022: भारतीय टीम के लिए बड़ा झटका, चोटिल रवीन्द्र जडेजा बांग्लादेश दौरे से हुए बाहर Indian all-rounder Ravindra Jadeja has been ruled out of Bangladesh tour IND vs BAN 2022: भारतीय टीम के लिए बड़ा झटका, चोटिल रवीन्द्र जडेजा बांग्लादेश दौरे से हुए बाहर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/22/09791fc26b02fb3d27758e2d8d01a5621669133958804428_original.webp?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ravindra Jadeja Injury Update: भारतीय क्रिकेट टीम फिलहाल न्यूजीलैंड के दौरे पर है. इस दौरे पर टीम इंडिया 3 टी20 मैचों के बाद अब मेजबान टीम के साथ 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. न्यूजीलैंड सीरीज के बाद टीम इंडिया दिसंबर में बांग्लादेश का दौरा करेगी. बांग्लादेश दौरे पर भारतीय टीम 3 वनडे और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. भारतीय टीम के इस दौरे की शुरूआत 4 दिसंबर से होगी. दरअसल, भारत और बांग्लादेश के बीच 4 दिसंबर को पहला वनडे मैच खेला जाएगा.
रवीन्द्र जडेजा बांग्लादेश दौरे से बाहर
बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दिग्गज ऑलराउंडर रवीन्द्र जडेजा इस दौरे पर टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे. रवीन्द्र जडेजा का नहीं होना भारतीय टीम के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. एशिया कप 2022 के दौरान रवीन्द्र जडेजा चोटिल हो गए थे, लेकिन उस चोट से वह अब तक उबर नहीं सके हैं. इस चोट के कारण रवीन्द्र जडेजा टी20 वर्ल्ड कप में भी टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे.
यहां देखें दौरे का पूरा शेड्यूल
वहीं, भारतीय टीम के बांग्लादेश दौरे की बात करें तो दोनों टीमों के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच 4 दिसंबर को खेला जाएगा. जबकि सीरीज का दूसरा मैच 7 दिसंबर को खेला जाएगा. वहीं, इस सीरीज का आखिरी मैच 10 दिसंबर को खेला जाएगा. भारत-बांग्लादेश इस सीरीज के तीनों मैच मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेले जाएंगे. इसके अलावा दोनों टीमों के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच 14-18 दिसंबर के बीच चटगांव के जहुर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेले जाएंगे. भारत-बांग्लादेश के बीच आखिरी टेस्ट मैच 22-26 दिसंबर के बीच ढ़ाका में खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)