Ravindra Jadeja Injury: रवींद्र जडेजा ने फोटो शेयर कर बताया इंजरी अपडेट, जानिए कब वापसी करेंगे भारतीय ऑलराउंडर
एशिया कप 2022 के दौरान रवींद्र जडेजा चोटिल हो गए थे. अब सर्जरी के बाद जडेजा ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर अपनी इंजरी का अपडेट दिया है.
Ravindra Jadeja Instagram: भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा एशिया कप 2022 के दौरान चोटिल हो गए थे. जिसके बाद रवींद्र जडेजा को पूरे टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा. वहीं, पिछले दिनों जडेजा की सर्जरी हुई थी. अब भारतीय फैंस के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, भारतीय ऑलराउंडर ने सर्जरी के बाद रिस्टार्ट बटन दबा दिया है. अब वह अक्टूबर में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में रिहेबिलिशन शुरू कर देंगे. हालांकि, फिलहाल तय नहीं हैं कि वह कब मैदान पर वापसी करेंगे, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि जब वह NCA में रिहेबिलिशन शुरू कर देंगे, तब यह पता चल पाएगा कि वह मैदान पर कब लौटेंगे.
अगले महीने वह NCA में रिहेबिलिशन शुरू करेंगे रविंन्द्र जडेजा
गौरतलब है कि एशिया कप 2022 के दौरान चोटिल होने वाले रविंन्द्र जडेजा T20 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा नहीं होंगे. इस बीच मंगलवार को भारतीय ऑलराउंडर ने अपनी सर्जरी के बाद सोशल मीडिया पर अपना फोटो शेयर किया. इस फोटो में रविंन्द्र जडेजा मुस्कान बिखरते नजर आ रहे हैं. हालांकि, फिलहाल यह तय नहीं कि राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में रिहेबिलिशन कब शुरू करेंगे, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि अगले महीने वह NCA में रिहेबिलिशन शुरू कर देंगे. बताते चलें कि एशिया कप 2022 में चोट के बाद रविंन्द्र जडेजा को पूरे टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था.
Restart💥 pic.twitter.com/jP5Siv18Il
— Ravindrasinh jadeja (@imjadeja) September 20, 2022
2 हफ्ते पहले हुई थी रविंन्द्र जडेजा की सर्जरी
दरअसल, रविंन्द्र जडेजा की तकरीबन 2 हफ्ते पहले सर्जरी हुई थी, जिसके बाद से वह इस चोट से उबर रहे हैं. साथ ही अपने फैंस को अपडेट करने के लिए वह लगातार सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते रहते हैं. गौरतलब है कि एशिया कप 2022 के दौरान रविंन्द्र जडेजा को चोट लगी थी. हालांकि, एशिया कप 2022 में भारत के शुरूआती 2 मैचों में रविंन्द्र जडेजा खेले थे, लेकिन सुपर-4 राउंड में वह चोट के कारण नहीं केल सके. वहीं, ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले आगामी T20 वर्ल्ड कप में रविंन्द्र जडेजा चोट के कारण भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे.
ये भी पढ़ें-