Lancashire के लिए काउंटी क्रिकेट खेलेंगे वाशिंगटन सुंदर, वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में होंगे टीम इंडिया का हिस्सा
वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) फिलहाल अपनी चोट से उबर रहे हैं. ऐसा माना जा रहा है कि चोट से उबरने के बाद वह वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ सीरीज में भारतीय टीम (Indian Team) का हिस्सा होंगे.
![Lancashire के लिए काउंटी क्रिकेट खेलेंगे वाशिंगटन सुंदर, वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में होंगे टीम इंडिया का हिस्सा Indian all-rounder Washington Sundar to be part of Lancashire squad in English county cricket Lancashire के लिए काउंटी क्रिकेट खेलेंगे वाशिंगटन सुंदर, वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में होंगे टीम इंडिया का हिस्सा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/test/2021/01/17/09c3bc0a597024413132ace7a4f6d056_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Washington Sundar: भारतीय ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) इंग्लिश काउंटी क्रिकेट (County Cricket) खेलेंगें, वह लंकाशायर (Lancashire) टीम का हिस्सा होंगे. दरअसल, वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) फिलहाल अपनी चोट से उबर रहे हैं. ऐसा माना जा रहा है कि चोट से उबरने के बाद वह वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ सीरीज में भारतीय टीम (Indian Team) का हिस्सा होंगे. बीसीसीआई (BCCI) ने वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) को काउंटी क्रिकेट (County Cricket) में हिस्सा लेने का प्लान तैयार किया है, ताकि वह वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ सीरीज के लिए पूरी तरह से तैयार हो सके.
लंकाशायर के लिए काउंटी क्रिकेट खेलेंगे सुंदर
बीसीसीआई (BCCI) के सूत्रों के मुताबिक, वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) जल्द अपनी चोट से ऊबर जाएंगे. साथ ही वह महज रेड बॉल क्रिकेट (Red Ball Cricket) खेलेंगे, ताकि वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ सीरीज के लिए अच्छी तैयारी हो सके. इस वजह से वह काउंटी क्रिकेट (County Cricket) में लंकाशायर (Lancashire) के लिए खेलेंगे. गौरतलब है कि आईपीएल 2022 (IPL 2022) के दौरान वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) के हाथ में चोट लगी थी, जिसके बाद साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ टी20 सीरीज (T20 Series) से बाहर हो गए थे. वहीं, वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) इंग्लैंड (England) के खिलाफ सीरीज में भी भारतीय टीम (Indian Team) का हिस्सा नहीं होंगे.
✍️ 𝐖𝐚𝐬𝐡𝐢𝐧𝐠𝐭𝐨𝐧 𝐒𝐮𝐧𝐝𝐚𝐫
— Lancashire Lightning (@lancscricket) June 22, 2022
We're excited to announce the signing of Indian all-rounder @Sundarwashi5 who will play for @lancscricket in the @CountyChamp & @RoyalLondonCup throughout July and August! 🤩
🌹 #RedRoseTogether @MCRIndia
वेस्टइंडीज सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा होंगे दीपक चाहर
गौरतलब है कि भारतीय तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) को वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) में चुना गया है. दीपक चाहर (Deepak Chahar) को वेस्टइंडीज (WI) के खिलाफ कोलकाता टी20 (Kolkata T20) मैच में चोट लगी थी. वहीं, दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने कहा कि मैं फिलहाल अपनी चोट से उबर रहा हूं. ट्रेनिंग के दौरान 4-5 ओवर गेंदबाजी कर रहा हूं. उन्होंने कहा कि मैं काफी तेजी से रिकवरी कर रहा हूं, आगामी 4-5 सप्ताह में पूरी तरह से फिट हो जाउंगा.
ये भी पढ़ें-
MS Dhoni Kollywood Debut: फिल्मों में एंट्री को तैयार माही, थलापति विजय के साथ आएंगे नजर!
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)