Viral: भारत-पाकिस्तान मैच के बाद दिखा खिलाड़ियों का दोस्ताना अंदाज, एक-दूसरे को लगाया गले
INDW vs PAKW: सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी हंसी-मजाक कर रहे हैं. दोनों टीमों के खिलाड़ी काफी दोस्ताना माहौल में बातचीत कर रहे हैं.
T20 World Cup, Viral: साउथ अफ्रीका में वीमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 खेला जा रहा है. रविवार को भारतीय टीम के सामने पाकिस्तान की चुनौती थी. इस रोमांचक मैच में टीम इंडिया ने पड़ोसी मुल्क को 7 विकेट से हराकर अपने अभियान की शुरूआत की. भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने मैदान पर मैच जीतने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी, लेकिन मैदान के बाहर अलग नजारा देखने को मिला. दरअसल, भारत-पाकिस्तान मैच के बाद का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
मैच के बाद दिखा दोस्ताना अंदाज
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी हंसी-मजाक कर रहे हैं. दोनों टीमों के खिलाड़ी काफी दोस्ताना माहौल में बातचीत कर रहे हैं. इस दौरान वीडियो में भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर के अलावा स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा समेत कई अन्य खिलाड़ी नजर आ रही हैं. इसके बाद दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने ग्रुप फोटो खिंचवाई. साथ ही ऑटोग्राफ वाली टी-शर्ट एक-दूसरे को दी. भारत-पाकिस्तान के अलावा बाकी देशों के फैंस के लिए यह नजारा बेहद खास था.
📸 A #SpiritOfCricket moment following the #T20WorldCup clash 🤝#BackOurGirls | #INDvPAK pic.twitter.com/jcI8OI2Cwg
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) February 13, 2023
भारत ने पाकिस्तान को हराया
वहीं, इस मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तानी टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 149 रन बनाए. इस तरह टीम इंडिया को मैच जीतने के लिए 150 रनों की दरकार थी. भारतीय टीम ने 19 ओवर में 3 विकेट पर 151 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. टीम इंडिया के लिए जेमिमा रॉड्रिजेज ने सबसे ज्यादा रन बनाए. मुंबई की इस खिलाड़ी ने 38 गेंदों पर नाबाद 53 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके जड़े. इस शानदार पारी के लिए जेमिमा रॉड्रिजेज को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. इसके अलावा शेफाली वर्मा, ऋचा घोष और यास्तिका भाटिया ने क्रमशः 33 रन, 31 रन और 17 रनों की पारी खेली.
ये भी पढ़ें-