PV Sindhu: बैडमिंटन प्लेयर पीवी सिंधु ने भी किया मतदान, पढ़ें फोटो शेयर कर क्या लिखा कैप्शन
PV Sindhu Vote: भारतीय स्टार बैडमिंटन प्लेयर पीवी सिंधु ने हैदराबाद में मतदान किया. तेलंगाना में 119 विधानसभा सीटों पर चुनाव हो रहे हैं.
PV Sindhu Cast Vote: भारत जैसे लोकतांत्रिक देश में आम नागरिक का वोट बेशकीमती चीज़ होता है. इन दिनों तेलंगाना में 119 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव जारी है, जिसमें स्टार टेनिस प्लेयर पीवी सिंधु ने भी हिस्सा लिया. हैदराबाद की रहने वाली पीवी सिंधु ने अपने वोट का इस्तेमाल करते हुए आज मतदान किया, जिसकी तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया के ज़रिए साझा की.
टेनिस स्टार ने वोटिंग के तस्वीर के साथ बेहद ही दिलचस्प कैप्शन दिया. उन्होंने उंगली पर वोट देने वाली स्याही के साथ तस्वीर को कैप्शन देते हुए लिखा, "हर वोट मायने रखता है." सिंधु ने इस तस्वीर और कैप्शन के ज़रिए लोगों वोट देने के लिए प्रोत्साहन दिया. तेलंगाना में सुबह 7 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक वोटिंग जारी है.
Every vote counts! 🗳️ pic.twitter.com/LrQfExGUtJ
— Pvsindhu (@Pvsindhu1) November 30, 2023
हैदराबाद में पीवी सिंधु के अलावा भी कई और सितार वोट करने के लिए निकले थे, जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान अजहरूद्दीन भी शामिल थे. उन्होंने भी वोट करने के बाद तस्वीर साझा की थी. भारत के पूर्व कप्तान ने तस्वीर को कैप्शन देते हुए तेलंगाना के लोगों से वोट करने की अपील की थी. पूर्व कप्तान अपने परिवार के साथ वोटिंग के लिए पहुंचे थे.
Voted for change.
— Mohammed Azharuddin (@azharflicks) November 30, 2023
I urge all citizens of Telangana to vote in huge numbers today.
Cast your vote for development, growth, and progress. #TelanganaAssemblyElections #Telangana #TelanganaElection2023 pic.twitter.com/1IcR1eUML3
ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली बनी थीं पहली भारती महिला
बता दें कि पीवी सिंधु ओलंपिक खेलों में दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनी थी. वे निजी रूप से दो ओलंपिक जीतने वाली दूसरी भारतीय थीं. सबसे पहले ये कारनामा पहलवान शुशील कुमार ने किया था. पीवी सिंधु ने सबसे पहले 2016 के रियो ओलंपिक में सिल्वर अपने नाम किया था. इसके बाद उन्होंने टोक्यो में खेले गए ओलंपिक में दूसरा मेडल बॉन्ज के रूप में जीता था.
ये भी पढ़ें...