Saina Nehwal On Jasprit Bumrah: भारत की बैडमिंटन स्टार साइना नेहवान (Saina Nehwal) ने टीम इंडिया के स्टार तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को लेकर बात की. वह बुमराह की बॉलिंग पर बात करती हुई नज़र आईं. उन्होंने कहा बुमराह बैडमिंटन में 300 किमी प्रति घंटे की रफ्तार वाला मेरा स्मैश शायद नहीं झेल पाएंगे. अब आप सोच रहे होंगे कि अचानक साइना नेहवाल इस तरह की बातें क्यों कर रही हैं? तो आइए समझते हैं कि इन बातों के पीछे क्या वजह है.


दरअसल कुछ दिन पहले साइना नेहवाल ने क्रिकेट और बाकी खेलों के लेकर बात की थी. इस दौरान उन्होंने बैडमिंटन की मुश्किलों के बारे में बात की थी. साइना की इसी बात पर केकेआर के स्टार बल्लेबाज़ अंगकृष रघुवंशी ने कमेंट करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा था, "चलिए देखते हैं कि जब बुमराह 150 किमी की रफ्तार से सिर पर बाउंसर करते हैं तो वह कैसे जाती हैं." हालांकि केकेआर स्टार ने बाद में अपने इस कमेंट के लिए माफी भी मांग ली थी और पोस्ट को डिलीट कर दिया था. 






अब साइना नेहलाव ने शुभांकर मिश्रा के यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए एक बार फिर जसप्रीत बुमराह, क्रिकेट, बैडमिंटन और बाकी खेलों के बारे में बात की. 


साइना नेहलाव ने कहा, "वैसे भी मैं जसप्रीत बुमराह का सामना क्यों करूंगी? अगर मैं 8 साल से खेल रही होती तो शायद मैंने जसप्रीत बुमराह को जवाब दिया होता."


उन्होंने आगे कहा, "अगर जसप्रीत बुमराह मेरे साथ बैडमिंटन खेलते तो शायद वह मेरा स्मैश नहीं झेल पाते. हमें अपने ही देश में इन चीज़ों के लिए आपस में नहीं लड़ना चाहिए. मैंने पहले भी यही कहना चाहती थी. अपनी जगह पर हर खेल बेस्ट है. लेकिन मैं कहना चाहती हूं कि बाकी खेलों की भी इज्जत करिए. बाकी हम खेल संस्कृति कहां से लाएंगे? और क्रिकेट, बॉलीवुड हमेशा हमारा फोकस रहेगा."


 


ये भी पढ़ें...


Srikanth Kidambi: पेरिस ओलंपिक के तुरंत बाद भारत के बैडमिंटन स्टार ने की सगाई, सामने आई तस्वीर