Cheteshwar Pujara Double Hundred: भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) का काउंटी क्रिकेट (County Cricket) में शानदार फॉर्म जारी है. इस सीजन पुजारा अब तक तीन डबल सेंचुरी लगा चुके हैं. मिडिलसेक्स (Middlesex) के खिलाफ चेतेश्वर पुजारा ने 403 गेंदों पर 231 रनों की पारी खेली. इसके अलावा डरहम (Durham) के खिलाफ भारतीय बल्लेबाज ने 334 गेंदों पर 203 रन बनाए. वहीं, डर्बिशायर (Derbyshire) के खिलाफ चेतेश्वर पुजारा ने 387 गेंदों पर 201 रन बना डाले.
पुजारा ने 231 रनों की पारी खेली
वहीं, अगर मैच की बात करें तो ससेक्स ने पहली पारी में 523 रन बनाए. ससेक्स के लिए चेतेश्वर पुजारा ने 403 गेंदों पर 231 रनों की पारी खेली. भारतीय बल्लेबाज ने अपनी पारी के दौरान 21 चौके और 3 छक्के लगाए. इसके अलावा अल्सेप ने 277 गेदों पर 135 रन बनाए. इस बल्लेबाज ने अपनी पारी में 15 चौके लगाए. वहीं, टॉम क्लार्क ने 33 जबकि डी. इब्राहिम ने 36 रनों का योगदान दिया.
टॉम हेल ने 5 खिलाड़ियों को आउट किया
मिडिलसेक्स के गेंदबाजों की बात करें तो टॉम हेल ने 31.2 ओवर में 109 रन देकर 5 खिलाड़ियों को पवैलियन का रास्ता दिखाया. वहीं, भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा. उमेश यादव ने 29 ओवर में 2.4 की इकॉनमी से 70 रन खर्च किए, लेकिन विकेट लेने में नाकाम रहे. इसके अलावा रोनाल्ड जोन्स ने 33 ओवर में 75 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किया. अगर इस मैच की बात करें करें तो दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक ससेक्स के 523 रनों के जवाब में मिडिलसेक्स ने बिना किसी विकेट के नुकसान के 103 रन बना लिए हैं.
ये भी पढ़ें-