Border-Gavaskar Trophy 2023: भारतीय टीम इन दिनों न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज़ खेल रही है. इस सीरीज़ का आखिरी और निर्णायक मुकाबला 1 फरवरी, बुधवार को खेला जाएगा. इसके बाद टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली बॉर्डर-गावस्कर सीरीज़ की तैयारी में जुट जाएगी. जो खिलाड़ी न्यूज़ीलैंड सीरीज़ के लिए टीम में शामिल नहीं हैं, उन्होंने पहले से ही बॉर्डर-गावस्कर सीरीज़ के लिए तैयारी शुरू कर दी है. इसमें टेस्ट स्पेशलिस्ट चेतेश्वर पुजारा अव्वल नंबर पर हैं. 


पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली चार मैचों की टेस्ट सीरीज़ के लिए पसीना बहाना शुरू कर दिया है. पुजारा सीरीज़ के लिए पूरी तरह से कमर कसते हुए दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने अपनी तैयारी की तस्वीरें सोशल मीडिया के ज़रिए शेयर की हैं. उन्होंने इन तस्वीरों को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, “भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के लिए तैयार हो रहा हूं.” इन फोटोज में आप देख सकते है कि पुजारा ओपन नेट्स में अभ्यास करते हुए दिखाई दे रहे हैं. 


टीम के लिए अहम खिलाड़ी हैं पुजारा


पुजारा भारतीय टेस्ट टीम का एक अहम हिस्सा हैं. वहीं टेस्ट क्रिकेट में उनका ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रिकॉर्ड काफी अच्छा है. ऐसे में उनका फॉर्म में होना बहुत ज़रूरी है. पुजारा अब तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुल 20 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. इन मैचों की कुल 37 पारियों में उन्होंने 54.08 की औसत से 1893 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 5 शतक और 10 अर्धशतक जड़े हैं. इसमें उनका हाई स्कोर 204 रनों का रहा है. 


टेस्ट सीरीज़ का ऐसा है शेड्यूल


पहला टेस्ट मैच- 9 फरवरी, गुरुवार से 13 फरवरी, सोमवार तक नागुपर में.
दूसरा टेस्ट मैच 17 फरवरी, शुक्रवार से 21 फरवरी, मंगलवार तक दिल्ली में.
तीसरा टेस्ट मैच 1 मार्च, बुधवार से 5 मार्च, रविवार तक धर्मशाला में.
चौथा टेस्ट मैच 9 मार्च, गुरुवार से 13 मार्च, सोमवार तक अहमदाबाद में.


शुरुआती दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय स्क्वाड


रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, एस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव.


 


 


ये भी पढ़ें...


Watch: ILT20 में दिखे दो तरह के क्रिकेट फैन, एक गेंद लेकर भागा तो दूसरे ने इस तरह की रिटर्न