पाकिस्तानी गेंदबाज के खिलाफ शुभमन गिल ने जड़े कमाल के शॉट, वायरल हुआ वीडियो
शुभमन गिल ने काउंटी क्रिकेट में अपना बेहतरीन फॉर्म जारी रखा है. गिल ने 91 रन की नाबाद पारी के दौरान कमाल के शॉट खेले हैं.
भारत के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने काउंटी क्रिकेट में अपना शानदार फॉर्म जारी रखा है. काउंटी क्रिकेट में ग्लेमॉर्गन की ओर से खेल रहे शुभमन गिल (Shubman Gill) ने ससेक्स के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में 102 गेंद में 91 रन की नाबाद पारी खेली है. शुभमन गिल की इस शानदार पारी में 11 चौके और दो छक्के शामिल रहे हैं. इतना ही नहीं शुभमन गिल ने इतने शानदार शॉट्स लगाए हैं कि उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
23 साल के शुभमन गिल की यह पारी इतनी खास रही कि उन्होंने पुल, कट, ड्राइव और स्वीप जैसे शॉट खेले. इस पारी में एक बार फिर से शुभमन गिल ने दिखाया कि उनकी क्लास कितनी शानदार है और वो मैदान के दोनों तरफ अपने बल्ले से एक हर शॉट खेल सकते हैं.
शुभमन गिल ने अपनी इस पारी के दौरान पाकिस्तान के स्टार ऑलराउंडर फहीम अशरफ को भी निशाने पर लिया. शुभमन गिल ने अशरफ की गेंद पर स्लीप के ऊपर से बेहतरीन शॉट लगाया. शुभमन गिल की पारी के चलते ही ग्लेमॉर्गन मैच में बेहद मजबूत स्थिति में पहुंच गई है. ग्लेमॉर्गन ने तीन विकेट खोकर 217 रन बनाए लिए हैं. इसके साथ ही शुभमन गिल के पास काउंटी क्रिकेट में अपनी पहली सेंचुरी लगाने का बेहतरीन मौका है.
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज का हिस्सा होंगे शुभमन गिल
शुभमन गिल को हालांकि बेहतरीन फॉर्म के बावजूद टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में जगह नहीं मिली. लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए शुभमन गिल को टीम इंडिया में जगह मिलना तय है. शुभमन गिल तीन मैचों की वनडे सीरीज में शिखर धवन के साथ ओपनिंग का जिम्मा संभालते हुए नज़र आएंगे. शुभमन गिल इस सीरीज में भी वेस्टइंडीज और जिम्बॉब्वे के खिलाफ किए गए शानदार प्रदर्शन को जारी रखना चाहेंगे.
International League T20: पॉपुलर टी20 लीग में जलवा बिखरेंगे हसरंगा, ये स्टार खिलाड़ी भी लेंगे हिस्सा