Suryakumar Yadav: ICC T20 Rankings में भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव और साउथ अफ्रीका के गेंदबाज तबरेज शम्सी को फायदा हुआ है. दरअसल, सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजों की रैंकिंग में दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं, जबकि दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर तबरेज़ शम्सी गेंदबाजों की रैंकिंग में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. वहीं, पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम पहले नंबर पर काबिज हैं. भारतीय टॉप ऑर्डर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का हालिया फॉर्म काफी शानदार रहा है.
तीसरे टी20 मैच में यादव ने खेली 76 रनों की शानदार पारी
वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने 44 गेंदों पर 76 रनों की शानदार पारी खेली. इस शानदार पारी के लिए इस बल्लेबाज को मैन ऑफ द मैच चुना गया. बहरहाल, भारत और वेस्टइंडीज के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज में भारतीय टीम 2-1 से आगे है. हालांकि, साउथ अफ्रीका के स्पिनर तबरेज शम्सी लगातार लंबे वक्त तक टी20 रैंकिंग में नंबर वन रहे. वहीं, पहले नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड हैं.
इंग्लैंड सीरीज में शम्सी का शानदार प्रदर्शन
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के अलावा वेस्टइंडीज सीरीज में सूर्यकुमार यादव लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. सूर्यकुमार यादव ने इंग्लैंड के खिलाफ मैच में शतकीय पारी खेली थी. हालांकि, उस मैच में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था. वहीं, तबरेज शम्सी ने भी इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में खासा प्रभावित किया. उन्होंने इस सीरीज में 8 विकेट झटके. जबकि तीसरे टी20 मैच में तबरेज शम्सी ने 24 रन देकर 5 खिलाड़ियों को आउट किया.
ये भी पढ़ें-
CWG 2022: आज बारबाडोस से भिड़ेगी भारतीय महिला क्रिकेट टीम, जीतने पर सेमीफाइनल की टिकट होगी पक्की