(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
पूर्व पाकिस्तानी कप्तान का बड़ा आरोप- सिर्फ अपने लिए शतक बनाते थे भारतीय बल्लेबाज
पाकिस्तान के लिए 100 से ज्यादा टेस्ट और 378 वनडे मैच खेलने वाले इंजमाम उल हक ने सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़ जैसे दिग्गज भारतीय बल्लेबाजों के खिलाफ मैच खेले.
भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट की प्रतिद्वंद्विता क्रिकेट जगत में खास जगह है. दोनों टीमें जब भी मैदान पर टकराई हैं, दोनों टीमों के खिलाड़ी भी कई बार एक-दूसरे से टकराते रहे हैं. मैदान में होने वाली इस तकरार से ज्यादा अक्सर मैदान से बाहर जुबानी जंग दोनों देशों के खिलाड़ियों के बीच चलती रहती है. अब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाल उल हक ने अपने दौर के भारतीय खिलाड़ियों पर बड़ा आरोप लगाया है.
पाकिस्तान के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक रहे इंजमाम ने कहा है कि अपने वक्त में जिन भारतीय बल्लेबाजों के खिलाफ उन्होंने मैच खेले, वो टीम के बजाए सिर्फ खुद के लिए शतक लगाते थे, जबकि पाकिस्तानी बल्लेबाज टीम के लिए रन बनाते थे.
इंजमाम ने अपने पूर्व साथी और नामी कमेंटेटर रमीज रजा के साथ बातचीत में ये बातें कहीं. इस बातचीत का वीडियो रमीज ने अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया है. इस चर्चा में इंजमाम ने अपने करियर के शुरुआती दिनों का जिक्र भी किया और बताया किस तरह कप्तान इमरान खान ने हमेशा उनको सपोर्ट किया.
भारत और पाकिस्तानी टीम के खिलाड़ियों में फर्क पर बोलते हुए इंजमाम ने कहा, “जब हम खेलते थे, तो इंडिया की टीम बैटिंग पेपर पर बहुत मजबूत होती थी. हमारे रिकॉर्ड्स उनके जैसे नहीं होते थे. फिर भी अगर हमारे बैट्समैने 30-40 रन भी बनाते थे, तो वो टीम के लिए बनाते थे. लेकिन अगर उनका (भारत का) कोई 100 भी बनाता था, तो वो टीम के लिए नहीं होता था, वो खुद के लिए होता था.”
इंजमाम ने कहा कि अब पाकिस्तानी खिलाड़ियों में भी ये भावना आती जा रही है और वो अपनी जगह बचाने के लिए खेलते हैं.
पाकिस्तान के लिए 1991 में डेब्यू करने वाले इंजमाम ने कहा कि जब उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी तो कप्तान इमरान खान ने लगातार उनको सपोर्ट किया. इंजमाम ने कहा कि 1992 के वर्ल्ड कप में खराब शुरुआत के बावजूद इमरान ने भरोसा जताया और फिर उन्होंने सेमीफाइनल में शानदार अर्धशतक जड़ा था.
ये भी पढ़ें
'क्वारंटीन प्रीमियर लीग' में 99 पर आउट शिखर, बेटे जोरावर ने किया बोल्ड
अब पाकिस्तानी टीम का दौरा हुआ रद्द, जुलाई में होनी थी ODI सीरीज