Kiran Navgire 5 Consecutive Sixes: बढ़ते दिनों के साथ क्रिकेट में तेजी आती जा रही है. पुरुष क्रिकेट के साथ-साथ महिला क्रिकेट में भी तेज तर्रार बल्लेबाजी देखने को मिल रही है. इस तेज बल्लेबाजी का उदाहरण भारत की महिला क्रिकेटर ने लगातार 5 छक्के लगाकर दिया. इन पांच छक्कों का वीडियो बीसीसीआई ने सोशल मीडिया के जरिए शेयर किया.
यह कमाल सीनियर वुमेंस वनडे ट्रॉफी में महाराष्ट्र और रेलवे के बीच खेले जा रहे मुकाबले में हुआ. महाराष्ट्र की बल्लेबाज किरण नवगिरे ने रेलवे की स्पिनर प्रीति आर बोस के खिलाफ एक बाद एक लगातार पांच छक्के जड़ दिए. किरण नवगिरे ने मुकाबले की पहली पारी के दौरान 42वें ओवर में लगातार पांच छक्के लगाने का कारनामा किया.
ऐसे लगाए पांच छक्के
ओवर की पहली गेंद डॉट बॉल रहती है. फिर दूसरी गेंद पर किरण नवगिरे कदमों का इस्तेमाल करते हुए लॉन्ग ऑन की दिशा में छक्का लगा देती हैं. फिर तीसरी गेंद पर भी उन्होंने लगभग उसी दिशा में छक्का जड़ा. यह छक्का 83 मीटर का रहा. ओवर की चौथी गेंद पर उन्होंने एक बार फिर लॉन्ग ऑन की दिशा में बल्ला घुमाते हुए छक्का जड़ा. इसके बाद ओवर की पांचवीं गेंद पर उन्होंने लगभग सीधा गेंदबाज के सिर के ऊपर से छक्का जड़ा. यह छक्का 90 मीटर का रहा. इसके बाद आखिरी गेंद पर उन्होंने एक बार फिर उसी दिशा में बल्ला घुमाते हुए छक्का लगाया. यह छक्का 93 मीटर लंबा रहा. यहां देखें वीडियो...
किरण नवगिरे ने खेली शानदार पारी
किरण नवगिरे ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए महज 25 गेंदों में 1 चौके और 8 छक्कों की मदद से 64 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 256 का रहा. किरण नंबर 7 पर बैटिंग के लिए मैदान पर उतरी थीं. उन्होंने टीम को 48.4 ओवर में 254/10 रनों का टोटल बोर्ड लगाने में अहम योगदान दिया. वह टीम के लिए सबसे ज्यााद रन बनाने वाली बल्लेबाज रहीं.
ये भी पढ़ें...