Mandeep Singh: टीम इंडिया में नहीं मिला रही जगह, भारतीय बल्लेबाज़ ने अचानक दूसरी टीम से खेलने का किया फैसला
Indian Batter: भारतीय के लिए टी20 इंटरनेशनल खेल चुके मनदीप सिंह ने आगामी घरेलू सीज़न से पहले बड़ा फैसला किया है. उन्होंने अब दूसरी टीम से खेलने का फैसला कर लिया है.
![Mandeep Singh: टीम इंडिया में नहीं मिला रही जगह, भारतीय बल्लेबाज़ ने अचानक दूसरी टीम से खेलने का किया फैसला Indian Batter Mandeep Singh decided to play for Tripura in upcoming domestic season instead of Punjab Mandeep Singh: टीम इंडिया में नहीं मिला रही जगह, भारतीय बल्लेबाज़ ने अचानक दूसरी टीम से खेलने का किया फैसला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/11/2bbea35550fa34e754fbaf1b9ed2a40c1723342456311582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mandeep Singh Will Play For Tripura: भारतीय बल्लेबाज़ मनदीप सिंह (Mandeep Singh) ने अचानक से टीम बदलने का ही फैसला कर लिया. उन्हें लंबे वक़्त से टीम इंडिया में जगह नहीं मिल रही है. मनदीप भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल खेल चुके हैं, लेकिन लंबे वक़्त से उन्हें मेन इन ब्लू के लिए खेलने का मौका नहीं मिला है. इसी बीच मनदीप सिंह ने आगामी घरेलू सत्र से पहले टीम बदलने का फैसला कर लिया है.
मनदीप पंजाब के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं, लेकिन अब उन्होंने फैसला कर लिया है कि वह अगले घरेलू सत्र में त्रिपुरा के खेलेंगे. भारतीय क्रिकेटर ने इंस्टाग्राम के ज़रिए अपने इस फैसले को सबके सामने रखा.
मनदीप ने अपनी एक इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, "पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन में जूनियर लेवल से लेकर सीनियर लेवल तक मेरा सफर सबसे शानदार रहा, जबकि 2023-2024 के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का विजेता कप्तान बनने का सौभाग्य भी मेरे पास है."
आगे लिखा, "बहुत विचार-विमर्श के बाद मुझे लगता है कि अब मेरे लिए करियर में नया चैप्टर शुरू करने का वक़्त आ गया है. मैंने फैसला कर लिया है कि अब आगे बढ़ने और आगामी घरेलू सत्र में त्रिपुरा के लिए क्रिकेट खेलने का सही वक़्त है."
भारत के लिए 2016 में खेले थे तीन टी20
बता दें कि मनदीप सिंह को 2016 में भारत के लिए खेलने का मौका मिला था. मनदीप ने भारत के लिए जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन टी20 इंटरनेशनल मैच खेले थे. तीन मैचों में उन्होंने एक अर्धशतक भी लगाया था. हालांकि इसके बाद मनदीप को दोबारा टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका नहीं मिला.
खेल चुके हैं 99 फर्स्ट क्लास मैच
गौरतलब है कि मनदीप सिंह अब तक 99 फर्स्ट क्लास मुकाबले खेल चुके हैं. इन मैचों की 155 पारियों में बैटिंग करते हुए उन्होंने 47.76 की औसत से 6448 रन बना लिए हैं. इस दौरान उन्होंने 15 शतक और 34 अर्धशतक लगाए हैं. इसके अलावा 30 पारियों में बॉलिंग करते हुए 1 विकेट भी चटकाया है.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)