Virat Kohli About His Cricket Life: भारतीय दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली 05 नवंबर, गुरुवार को अपना 35वां जन्मदिन सेलिब्रेट करेंगे. कोहली बर्थडे वाले दिन श्रीलंका के खिलाफ ईडन गार्डन में मुकाबला खेलेंगे. वहीं जन्मदिन से पहले कोहली ने अपने करियर को लेकर बात की. उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने क्रिकेट में इतना बड़ा मकाम हासिल किया. कोहली ने एक तरह से अपनी कामयाबी का राज खोला, जो युवाओं के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकता है.


कोहली ने ‘स्टार स्पोर्ट्स’ पर अपने करियर को लेकर बात की. उन्होंने बताया कि कैसे क्रिकेट ने ही उन्हें परिणाम दिए. उन्होंने कहा, “मैं हार्ड वर्क करता था, हमेशा ही अनुशासन को बरकरार रखता था. मैंने अपना ध्यान गेम की तरफ रखा, फिर गेम ने मुझे खुद रिजल्ट् दिए.” आगे उन्होंने अपने करियर की सीख बताते हुए कहा, “मेरे करियर की सीख यही रही है कि गेम प्रयासों को पहचानता है.”


कोहली ने बात करते हुए ये भी बताया कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वो इतने रन और शतक बनाएंगे. भारतीय बल्लेबाज़ ने कहा, “मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं इतने रन और सेंचुरी बनाऊंगा. मेरा हमेशा से यही सपना रहा है कि कैसे मैं अपनी टीम को जीत दिलाऊं और हमेशा टीम के लिए 100 फीसद दूं. मैंने हमेशा अपनी टीम के लिए अच्छा करने और टीम को मुश्किल में जिताने के बारे में सोचा है.”


वर्ल्ड कप में दिखा रहे हैं शानदार फॉर्म


घरेलू सरज़मीं पर खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 में कोहली अब तक शानदार फॉर्म में दिखे हैं. वे टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की सूची में छठे नंबर पर मौजूद हैं. कोहली ने 6 मैचों की 6 पारियों में 88.50 के शानदार औसत से 354 रन स्कोर कर लिए हैं, जिसमें 1 शतक और 3 अर्धशतक शामिल रहे हैं. गौरतलब है कि कोहली वनडे में 48 शतक पूरे कर चुके हैं. ऐसे में फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि वो अपने जन्मदिन वाले दिन वनडे करियर का 50वां शतक लगाएंगे. 


 


ये भी पढ़ें...


World Cup 2023: फिलिस्तीन को ईडन गार्डन में मिला भरपूर समर्थन, मैदान पर दर्शकों ने लहराया झंडा