Abhishek Sharma Record: जिम्बाब्वे के खिलाफ अभिषेक शर्मा ने शानदार पारी खेली. इस युवा बल्लेबाज ने 47 गेंदों पर 100 रन बना डाले. उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 8 छक्के जड़े. इस शानदार पारी के लिए अभिषेक शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया. साथ ही अभिषेक शर्मा ने अपने फेवरेट युवराज सिंह का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ डाला. दरअसल, अभिषेक शर्मा ने अपनी 100 रनों की पारी में 65 रन स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ बनाए. उन्होंने 28 गेंदों पर ये रन 232 की स्ट्राइक रेट से बनाए, साथ ही स्पिनर के खिलाफ ही हैट्रिक छक्का मारकर शतक पूरा किया.


इससे पहले युवराज सिंह ने 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ अहमदाबाद में स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ 57 रन बटोरे थे. उस मैच में युवी के बल्ले से 5 छक्के और 4 चौके निकले थे, लेकिन अब अभिषेक शर्मा ने युवराज सिंह का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. वहीं, इस मैच की बात करें तो भारतीय टीम ने जिम्बाब्वे को आसानी से हरा दिया. इस तरह 5 टी20 मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर पहुंच गई है. जिम्बाब्वे ने पहले टी20 मैच में भारतीय टीम को 13 रनों से हराया था.


इस मैच की बात करें तो भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवर में 2 विकेट पर 234 रनों का स्कोर बनाया. भारत के लिए अभिषेक शर्मा ने 47 गेंदों पर 100 रन बनाए. जबकि ऋतुराज गायकवाड़ 47 गेंदों पर 77 रन बनाकर नॉटआउट लौटे. इसके अलावा आखिरी ओवरों में रिंकू सिंह ने 22 गेंदों पर ताबड़तोड़ 48 रन बना डाले. रिंकू सिंह ने अपनी पारी में 2 चौके और 5 छक्के जड़े. भारत के 232 रनों के जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 18.4 ओवर में 134 रनों पर सिमट गई. इस तरह भारत ने 100 रनों से आसान जीत दर्ज की.


ये भी पढ़ें-


Jwala Gutta: गंभीर परिणाम के लिए जिम्मेदार होंगी सामंथा रुथ प्रभु? एक्ट्रेस के हेल्थ वाले नुस्खे पर ज्वाला गुट्टा ने निकाली भड़ास


Rinku Singh: रिंकू सिंह का बड़ा कमाल, दिग्गज फिनिशर्स की इस लिस्ट में बनाई जगह, एमएस धोनी से सिर्फ 2 कदम पीछे!