(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IND vs SA: बैटिंग कोच विक्रम राठौर ने केएल राहुल का किया बचाव, प्लेइंग इलेवन के सिलेक्शन पर दिया बयान
T20 World Cup 2022: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रविवार को पर्थ में मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले से पहले बैटिंग कोच विक्रम राठौर ने केएल राहुल को लेकर बयान दिया है.
India vs South Africa T20 World Cup 2022: भारतीय टीम के बल्लेबाज केएल राहुल टी20 विश्वकप 2022 में अभी तक कुछ खास नहीं कर पाए हैं. वे पाकिस्तान के खिलाफ 4 रन और नीदरलैंड्स के खिलाफ 9 रन बनाकर आउट हो गए थे. हालांकि इसके बावजूद टीम इंडिया के बैटिंग विक्रम राठौर ने उनका बचाव किया है. राठौर का कहना है कि हर खिलाड़ी का अपना खेलने का तरीका होता है. उन्होंने अच्छा किया है. राठौर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले मैच से पहले पिच को लेकर भी प्रतिक्रिया दी.
विक्रम राठौर ने रोहित शर्मा के तेज और केएल राहुल के धीमे खेलने पर कहा, ''हर खिलाड़ी का अपना खेलने का तरीका होता है. दोनों में अच्छी साझेदारी भी हुई हैं. दोनों ने अच्छा परफॉर्म किया है.'' बैटिंग कोच राठौर ने राहुल के एग्रेसिव होकर बैटिंग करने को लेकर कहा, ''जब राहुल के बल्ले पर अच्छी गेंद लगेगी तो वह भी आक्रामक होंगे.''
राठौर ने पिच और कंडीशन के साथ-साथ प्लेइंग इलेवन पर बात करते हुए कहा, ''विकेट अच्छा दिख रहा है. मेलबर्न का थोड़ा सा टफ था, इसमें बाउंस रहेगा. हम दूसरा मैच दिन का खेलेंगे तो हमें विकेट को ज्यादा जानकारी मिल जाएगी, तब अंतिम एकादश तय करेंगे.'' उन्होंने कंजरवेटिव बैटिंग पर कहा, ''हम रन के लिए देख रहे हैं, लेकिन कंडीशन और सर्फेस के हिसाब से खेल रहे हों. ये विकेट 200 वाला नहीं है.''
गौरतलब है कि टी20 विश्वकप 2022 में भारत की शानदार शुरुआत रही है. टीम इंडिया ने अपने पहले मैच में पाकिस्तान को 4 विकेट से हराया था. जबकि इसके बाद नीदरलैंड्स के खिलाफ 56 रनों से जीत दर्ज की. अब भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पर्थ में मैच खेला जाएगा. उसे इसके बाद बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के खिलाफ भी मैच खेलना है. टीम इंडिया आखिरी ग्रुप मैच 6 नवंबर को मेलबर्न में खेलेगी.
यह भी पढ़ें : IND vs SA: पर्थ में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैदान में उतरेगी रोहित की टीम, जानें क्यों भारत का पलड़ा है भारी