नई दिल्लीः ऑस्ट्रेलिया को हराकर अगर सेमीफाइनल में पहुंचना है तो भारत के बल्लेबाजों को अब जिम्मेदारी से खेलना होगा. विश्व कप के पहले तीन मैच में विराट कोहली को छोड़कर किसी भी बल्लेबाज ने रन नहीं बनाए हैं. जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बड़ी टक्कर से पहले चिंता की बात है.



बल्लेबाजों को लेनी होगी जिम्मेदारी 



भारत ने बांग्लादेश को हरा कर सेमीफाइनल की उम्मीदें जिंदा रखी हैं. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को अपनी सारी कमियों से पार पाना होगा. बल्लेबाजों को ज्यादा जिम्मेदारी से खेलना होगा. 



कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को बांग्लादेश के खिलाफ हुए रोमांचक मैच के बाद गुस्सा आया. गुस्सा मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूछे गए सवाल के बाद आया. लेकिन सवाल ये है कि कप्तान धोनी का ये गुस्सा पत्रकार के सवाल पर है या अपने खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर. बांग्लादेश के खिलाफ हमने रोमांचक जीत हासिल की पर आखिरी गेंद पर.





ऐसी नौबत क्यों आई इसे जानने के लिए देखिए ये आंकड़े.



टीम के ओपनर रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ 16 गेंदों पर 19 रन की पारी खेली. पर रोहित शर्मा के नाम विश्वकप में 3 मैचों में सिर्फ 33 रन बना पाए हैं.  वहीं दूसरे ओपनर शिखर धवन ने बांग्लादेश के खिलाफ 22 गेंदों पर 23 रन का पारी खेली. धवन ने 3 मैचों में 30 रन बनाए हैं सिर्फ 10 की औसत से. 



ऐसा नहीं है कि रोहित शर्मा और शिखर धवन की फॉर्म खराब है लेकिन भारत की की ओपनिंग जोड़ी बिना गारंटी के मैदान पर आती है. कुछ ऐसा ही हाल सुरेश रैना का भी है. सुरेश रैना ने तीन मैचों में 31 रन बनाए हैं 10.33 की औसत से.  



युवराज ने पाकिस्तान के खिलाफ जीत तो दिलाई थी पर विश्वकप के तीन मैचों में युवराज सिंह सिर्फ 31 रन जोड़ पाए हैं 10.33 की औसत से. 



इनके मुकाबले विराट कोहली का प्रदर्शन देखिए विराट कोहली ने तीन मैचों में 102 रन बनाए हैं 51 की औसत से. जब टॉप पांच में से 4 बल्लेबाज रन ही नहीं कर रहे है तो कप्तान धोनी की चिंता क्यों नहीं बढ़ेगी.



स्पिन नहीं खेल पा रहे भारतीय बल्लेबाज 



कप्तान धोनी की चिंता ये भी जरूर होगी कि भारतीय बल्लेबाज भारतीय पिचों पर स्पिनरों को नहीं खेल पा रहे हैं. ये देखिए 



न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ तीन स्पिनरों के जरिए अटैक किया था और भारत वर्ल्ड कप का पहला मैच हार गया था. 



पाकिस्तान के खिलाफ मैच में शाहिद आफरीदी की खराब गेंदबाजी के बाद भी टीम इंडिया चार ओवरों में सिर्फ 25 रन जुटा पाई थी. कुछ ऐसा ही हाल बांग्लादेश के स्पिनर शाकिब अल हसन के साथ था. शाकिब के चार ओवरों में भारत सिर्फ 23 रन जुटा पाया था. 



एक वक्त में भारतीय बल्लेबाज स्पिन पर सबसे ज्यादा रन जुटाते थे पर भारतीय पिचों पर भी भारतीय बल्लेबाज पस्त नजर आ रहे हैं. अब सुपर-10 राउंड का आखिरी मैच भारत को ऑस्ट्रेलिया के साथ खेलना है. ऐसे में भारत को अपनी कमियों को पीछे छोड़ बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा.