Ishant Sharma Team India: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर चल रहे हैं. उन्होंने आखिरी टेस्ट मैच नवंबर 2021 में खेला था. इसके बाद उनकी टीम इंडिया में वापसी नहीं हुई. इंशात ने हाल ही में अपने करियर के शुरुआती दिनों का दिलचस्प किस्सा बताया. इशांत ने बताया कि उन्हें कैमरे वाला फोन रखने की इजाजत नहीं होती थी.


क्रिकबज के एक यूट्यूब वीडियो में इशांत ने किस्सा सुनाया. उन्होंने कहा, ''बचपन में हमें कैमरे वाला फोन अलाउड नहीं होता था. वे (इशंता के पिता) कहते थे कि नॉर्मल फोन ले लो, कैमरे वाला फोन नहीं लेना हैं. मैंने अंडर19 से मिले पैसे इकट्ठे करके पहली बार कैमरे वाला फोन लिया था.''


इस पर ईंशांत के पिता विजय शर्मा ने एक और किस्सा सुना दिया. उन्होंने कहा, ''यह बांग्लादेश गया था तब नया फोन लेकर दिया था. ये वहां डिनर कर रहे थे और टेबल पर ही फोन छोड़ दिया था.पता किया लेकिन फिर फोन नहीं मिला.'' 


गौरतलब है कि इशांत का अब तक का करियर शानदार रहा है. लेकिन वे चोट की वजह से काफी प्रभावित हुए. इशांत ने 105 टेस्ट मैचों में 311 विकेट झटके हैं. उन्होंने 80 वनडे मैचों में 115 विकेट लिए हैं. वे टी20 इंटरनेशनल मैचों में भी खेल चुके हैं. इस फॉर्मेट में इशांत ने 8 विकेट हासिल किए हैं. 


इशांत आईपीएल में भी अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं. वे भारतीय टीम के साथ-साथ और भी टीमों के लिए खेले हैं. इशांत इंडिया रेड, दिल्ली, कोलकाता नाइट राइडर्स, इंडिया ए, नॉर्थ जोन, सनराइजर्स हैदराबाद, राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स और किंग्स इलेवन पंजाब समेत कई टीमों के लिए खेल चुके हैं.


यह भी पढ़ें : Jhulan Goswami: इंग्लैंड के खिलाफ अपनी फेयरवेल सीरीज खेलेंगी झूलन, लॉर्ड्स में होगा अंतिम मैच


Mohammad Amir: हार्दिक के ट्वीट पर मोहम्मद आमिर का रिएक्शन बटोर रहा सुर्खियां, जानिए पाक गेंदबाज ने ऐसा क्या कहा