WTC की तैयारी के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी टीम इंडिया, IPL के बीच ड्यूक बॉल से अभ्यास करेंगे भारतीय गेंदबाज़
Indian Team For WTC: भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से पहले जमकर तैयारी करेगी. टीम के तेज़ गेंदबाज़ ड्यूक बॉल से गेंदबाज़ी का अभ्यास करेंगे.
![WTC की तैयारी के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी टीम इंडिया, IPL के बीच ड्यूक बॉल से अभ्यास करेंगे भारतीय गेंदबाज़ Indian bowler will practice with Dukes balls for World test championship final Rohit Sharma confirm WTC की तैयारी के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी टीम इंडिया, IPL के बीच ड्यूक बॉल से अभ्यास करेंगे भारतीय गेंदबाज़](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/14/af02d62aadab9bb6e90f1516639286d61678788034410582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Indian Team Practice For WTC: टीम इंडिया ने एक बार फिर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गई है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल 7 जून से इंग्लैंड के ओवल में खेला जाएगा. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पिछले संस्करण में भारतीय टीम को हार झेलनी पड़ी थी. वहीं इस बार टीम इंडिया कोई कसर नहीं छोड़ेगी. फाइनल के मद्दे नज़र रखते हुए भारतीय तेज़ गेंदबाज़ ड्यूक बॉल से अभ्यास करेंगे. जैसे में इंडिया में टेस्ट क्रिकेट एसजी की गेंद से होता है, वैसे से ही इंग्लैंड में टेस्ट क्रिकेट ड्यूक बॉल से खेला जाता है.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 31 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल के 16वें सीज़न के फाइनल के ठीक नौ दिन बाद होगा. अहमदाबाद टेस्ट के बाद रोहित शर्मा ने इस बात के संकेत दे दिए थे कि आईपीएल के तेज़ गेंदबाज़ अभ्यास करेंगे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ के बाद भारतीय टीम मेहमान टीम के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज़ खेलेगी. ड्यूक बॉल से अभ्यास के बारे कप्तान रोहित शर्मा ने कंफर्म किया है. इसमें मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, उमेश यादव और शार्दुल ठाकुर जैसे गेंदबाज़ शुमार होंगे.
गेंदबाज़ों के वर्कलोड मैनेजमेंट पर ध्यान देंगे
रोहित शर्मा ने अहमदाबाद टेस्ट के बाद बात करते हुए कहा, “हम कार्यभार पर नजर रखेंगे और डब्ल्यूटीसी फाइनल से पहले अभ्यास के लिए आईपीएल के दौरान गेंदबाजों को ड्यूक गेंद दी जाएगी. 21 मई तक 6 टीमें आईपीएल से बाहर हो जाएंगी इसलिए हम उन खिलाड़ियों को जल्दी यूके ले जाने की कोशिश करेंगे.”
तैयारी ज़रूरी होगी
रोहित ने आगे कहा, “जो खिलाड़ी फाइनल का हिस्सा होंगे, वे ऐसे खिलाड़ी नहीं हैं जो ब्रिटेन में नहीं खेले हैं. हो सकता है कि यहां और वहां एक या दो खिलाड़ी हों और बाकी हम सभी दुनिया के उस हिस्से में खेल चुके हैं. मुझे नहीं लगता कि यह बहुत बड़ी समस्या होगी. देखिए, मेरा मानना है कि फाइनल में आने के बाद तैयारी हमारे लिए ज़रूरी होगी.”
ये भी पढ़ें...
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)