IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ गेम चेंजर साबित होंगे टीम इंडिया के ये तीन गेंदबाज
WTC: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल के मद्देनजर भारत-बांग्लादेश सीरीज बेहद अहम है. भारत बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज जीतकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल में अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेगा
Indian Bowlers To Watch Out In IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज का पहला टेस्ट 19 सितंबर से चेन्नई में खेला जाएगा. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल के मद्देनजर भारत-बांग्लादेश सीरीज बेहद अहम है. भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज जीतकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल में अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेगी. पिछले दिनों बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 2-0 से हराकर इतिहास रच दिया. लिहाजा, टीम इंडिया के लिए बांग्लादेश को हराना आसान चुनौती नहीं होगी. बहरहाल, हम नजर डालेंगे उन 3 भारतीय गेंदबाजों पर जो बांग्लादेश के खिलाफ गेम चेंजर साबित हो सकते हैं.
जसप्रीत बुमराह
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने तीनों फॉर्मेट में अपनी छाप छोड़ी है. जसप्रीत बुमराह विपक्षी बल्लेबाजों के लिए मुश्किल चुनौती साबित होते रहे हैं. दरअसल, जसप्रीत बुमराह के वैरिएशन और सटीक गेंदबाजी को समझने में बड़े-बड़े गेंदबाज नाकाम रहे हैं. इस बात में कोई दो राय नहीं कि जसप्रीत बुमराह बांग्लादेशी बल्लेबाजों के लिए चुनौती बनेंगे. हालांकि, यह देखना मजेदार होगा कि किस तरह बांग्लादेशी बल्लेबाज जसप्रीत बुमराह से पार पाते हैं?
कुलदीप यादव
भारतीय पिचों पर कुलदीप यादव की फिरकी विपक्षी बल्लेबाजों के लिए परेशानी का सबब बनती रही. पिछले दिनों इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया था. अंग्रेज बल्लेबाज कुलदीप यादव के सामने पूरी तरह बेबस और लाचार नजर आए थे. वहीं, अब बांग्लादेश के खिलाफ कुलदीप यादव अपनी गेंदों से आग ऊगलने के लिए तैयार हैं.
रवि अश्विन
भारतीय ऑफ स्पिनर रवि अश्विन की गिनती मौजूदा दौर के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में होती है. रवि अश्विन टेस्ट इतिहास के सबसे कामयाब गेंदबाजों में गिने जाते हैं. इस वक्त रवि अश्विन टेस्ट फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की फेहरिस्त में 9वें नंबर पर काबिज हैं. अब तक रवि अश्विन 516 विकेट अपने नाम कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें-
Watch: पेरिस पैरालंपिक में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों से मिले पीएम मोदी', देखें किसने क्या गिफ्ट की?