किसी भी परिस्थिति में शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं भारतीय गेंदबाज : सचिन तेंदुलकर
ऑस्ट्रेलिया में शानदार प्रदर्शन करने वाले भारतीय गेंदबाजी आक्रमण की महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने जमकर तारीफ की है. सचिन का मानना है कि मौजूदा भारतीय गेंदबाजी आक्रमण किसी भी परिस्थिति में शानदार प्रदर्शन करने की क्षमता रखती है.
भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का मानना है कि टीम इंडिया के तेज गेंदबाजी आक्रमण किसी भी परिस्थिति में अच्छा प्रदर्शन करने में समक्ष है. साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड में शानदार प्रदर्शन करने के बाद भारतीय तेज गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया में शानदार प्रदर्शन किया जिससे भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया की धरती पर पहली बार टेस्ट सीरीज जीतने में कामयाब रही.
सचिन ने कहा, ‘‘मैं आसानी से कह सकता हूं कि हमारा गेंदबाजी आक्रमण पूरी दुनिया में या किसी भी सतह पर प्रतिस्पर्धी है. हम दुनिया के किसी भी कोने में जाकर खेलने के लिये तैयार हैं और काफी प्रतिस्पर्धी भी रहेंगे. ’’
सचिन ने एक कार्यक्रम में हिस्सा लने के बाद कहा, ‘‘अगर मुझे नाम लेना होगा तो जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, कुलदीप यादव, आर अश्विन और रविंद्र जडेजा, और उमेश यादव, वो भी एक टेस्ट में खेला था - इन सभी गेंदबाजों ने अलग अलग स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन किया. ’’
तेंदुलकर ने कहा कि यहां तक कि ऑस्ट्रेलिया में स्पिनरों ने भी बेहतर किया. उन्होंने कहा, ‘‘स्पिनरों ने भी योगदान दिया, सिर्फ तेज गेंदबाजों ने ही नहीं बल्कि स्पिनरों ने भी अच्छी गेंदबाजी की. ’’
उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि तेज गेंदबाजों के स्तर में सुधार रातों रात नहीं हुआ है. उन्होंने कहा, ‘‘खाने पीने, ट्रेनिंग के तरीकों, बेहतर फिटनेस के बारे में जागरूकता के अलावा कोई भी सूचना तुरंत उपलब्ध होना, इन सभी कारकों ने मदद की. आपको ढांचे के बारे में नहीं भूलना चाहिए, क्रिकेट के लिये ढांचा शानदार है और निश्चित रूप से इससे खुश होना चाहिए लेकिन कभी भी संतोष नहीं करना चाहिए. मैं उम्मीद करता हूं कि हम बेहतर से बेहतर होते जायें. लेकिन यह सब रातों रात नहीं होता. यह एक प्रक्रिया है और इसमें कुछ समय लगा है. ’’