IND vs WI: भारतीय टीम खल रही है जसप्रीत बुमराह की कमी, बॉलिंग कोच पारस म्हाम्ब्रे ने वर्कलोड को लेकर दिया यह बयान
IND vs WI: भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे ने इस बात को कबूला कि पिछले 1 से 1.5 साल में भारतीय टीम को जिस एक गेंदबाज की कमी सबसे ज्यादा महसूस हुई वह जसप्रीत बुमराह हैं.
![IND vs WI: भारतीय टीम खल रही है जसप्रीत बुमराह की कमी, बॉलिंग कोच पारस म्हाम्ब्रे ने वर्कलोड को लेकर दिया यह बयान Indian bowling coach Paras Mhambrey revealed that Jasprit Bumrah is one player We missed Him a lot IND vs WI: भारतीय टीम खल रही है जसप्रीत बुमराह की कमी, बॉलिंग कोच पारस म्हाम्ब्रे ने वर्कलोड को लेकर दिया यह बयान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/15/d4536c7d0a5192ea17694f89ad418b5f1689435297495786_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
India vs West Indies 1st Test: भारतीय टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए साइकल की शुरुआत एक बड़ी जीत के साथ की है. टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट को 3 दिनों के अंदर खत्म करने के साथ उसे एक पारी और 141 रनों से अपने नाम किया. इस जीत में गेंद से रविचंद्रन अश्विन ने अहम भूमिका निभाते हुए मैच में कुल 12 विकेट हासिल किए. वहीं टीम इंडिया के बॉलिंग कोच पारस म्हाम्ब्रे ने जीत के बाद प्रेस वार्ता के दौरान जसप्रीत बुमराह की टीम में कमी को लेकर बात की.
जसप्रीत बुमराह साल 2022 में टी20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले बैक स्ट्रेस की समस्या होने की वजह से अभी तक मैदान पर वापसी करने में कामयाब नहीं हो सके हैं. बॉलिंग कोच पारस म्हाम्ब्रे ने अपने बयान में कहा कि टीम को पिछले एक से डेढ़ साल में जिस एक गेंदबाज की कमी सबसे ज्यादा तीनों फॉर्मेट में खली वह जसप्रीत बुमराह हैं.
पारस म्हाम्ब्रे ने अपने बयान में कहा कि अगर हम पिछले एक डेढ़ साल को देखें तो बुमराह एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिनको हमने सबसे ज्यादा मिस किया है. वहीं उन्होंने गेंदबाजों के वर्कलोड मैनजेमेंट को लेकर कहा कि अभी तक इस पर कोई चर्चा नहीं हुई कि रेड बॉल क्रिकेट कौन खेलेगा और लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट कौन, लेकिन हम अपने गेंदबाजों के वर्कलोड को ध्यान में रखते हुए उन्हें आगे ब्रेक देंगे, जिससे नए गेंदबाजों को भी मौका मिलेगा और इससे हम अपनी बेंच स्ट्रेंथ को मजबूत कर पायेंगे.
एशिया कप 2023 में वापसी की उम्मीद
बैक स्ट्रेस की समस्या से जूझने की वजह से जसप्रीत बुमराह ने इस साल मार्च महीने में न्यूजीलैंड में इसकी सर्जरी कराई थी. अभी वह राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में रिहैब की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं. जहां रिपोर्ट्स के अनुसार बुमराह ने गेंदबाजी करना शुरू कर दिया है. अब उनके पूरी तरह फिट होकर मैदान पर वापसी की उम्मीद आगामी एशिया कप में की जा रही है.
यह भी पढ़ें...
IND vs WI: अश्विन-जडेजा की बॉलिंग पर रोहित ने दी प्रतिक्रिया, पढ़ें जीत में कैसे निभाई अहम भूमिका
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)