IND vs NZ 2022: भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या का बयान, कहा- आगे काफी वक्त है, सबको मौके मिलेंगे
Hardik Pandya: भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा कि आगे काफी वक्त है, सबको मौके मिलेंगे. साथ ही हार्दिक पांड्या ने कहा कि जिन भी खिलाड़ियों को मौके मिलेंगे, उन्हें लंबे वक्त मौके मिलते रहेंगे.
Hardik Pandya On Team India: भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टी20 मैचों की सीरीज 1-0 से अपने नाम किया. अब टीम इंडिया मेजबान न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. इस सीरीज का पहला मैच 25 नवंबर को खेला जाएगा. दरअसल, वनडे सीरीज में भारतीय टीम के कप्तान शिखर धवन होंगे, जबकि टी20 टीम में टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या थे. बहरहाल, न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज जीतने के बाद भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने बड़ा बयान दिया है.
'हमारी कोशिश गेम को एंजॉय करना है'
हार्दिक पांड्या ने कहा कि कप्ताम के तौर पर मेरी कोशिश होती है कि जितना संभव हो सके, आजादी दी जाए. हमारी टीम का कल्चर ऐसा रहा है कि जहां खिलाड़ियों को अपने अनुसार खेलने की आजादी होती है. उन्होंने कहा कि टी20 वर्ल्ड कप 2022 के दौरान भी हमारी यही रणनीति थी. इस दौरान कई बार ऐसी बातें होती हैं जो उम्मीद के अनुरूप नहीं होती है, इस वजह से मैच में कामयाबी नहीं मिलती है, लेकिन हमारी कोशिश गेम को एंजॉय करना है. दरअसल, भारतीय कप्तान न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के बाद टीम के प्रदर्शन पर बात कर रहे थे.
'आगे काफी वक्त है, सबको मौके मिलेंगे'
भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा कि बाहर लोग क्या बात करते हैं, इससे इस स्तर पर कोई फर्क नहीं पड़ता है. उन्होंने कहा कि सबसे पहले ये टीम मेरी है. टीम के कप्तान और कोच के नाते टीम चयन की आजादी है. भारतीय कप्तान ने कहा कि आगे काफी वक्त है, सबको मौके मिलेंगे. साथ ही हार्दिक पांड्या ने कहा कि जिन भी खिलाड़ियों को मौके मिलेंगे, उन्हें लंबे वक्त मौके मिलते रहेंगे. अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ लंबी सीरीज होती तो जाहिर तौर पर खिलाड़ियों को ज्यादा मौके मिलते, लेकिन यह छोटी सीरीज थी. इस सीरीज में मैच कम थे, कप्तान के तौर पर मैं ज्यादा बदलाव में भरोसा नहीं करता हूं.
ये भी पढ़ें-