Harmanpreet on Jhulan Goswami: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने झूलन गोस्वामी पर बड़ा बयान दिया है. इंग्लैंड के खिलाफ अपनी आखिरी सीरीज खेलने जा रही झूलन गोस्वामी को लेकर हरमनप्रीत कौर कहा कि झूलन की जगह कोई नहीं ले सकता है. हरमनप्रीत ने कहा कि मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है. उनकी जगह कोई नहीं ले सकता है. वह आज भी उसी प्रयास में लगी हुई है. क्रिकेट में उनके पैशन का मुकाबला कोई नहीं कर सकता है.


वह युवाओं के लिए एक शानदार उदाहरण हैं. टीम के लिए जो वह करती है ऐसा मैन कहीं नहीं देखा है. उनके जैसे सीनियर खिलाड़ी से सीखन मेरे लिए सौभाग्य की बात है. हरमन ने झूलन के विदाई मैच को भी खास बताते हुए कहा कि जब मैने भारतीय टीम के लिए डेब्यू किया था तो वह मेरी कप्तान थी. उनके विदाई मैच में मैं कप्तानी करूंगी यह मेरे लिए बड़ा मौका है. हम उनके हर पल को खास बनाने का प्रयास कर रहे हैं. उनका लास्ट मैच हमारे लिए भी खास रहने वाला है.


झूलन लॉर्ड्स में खेलेंगी आखिरी मुकाबला
महिला क्रिकेट की दिग्गज गेंदबाज झूलन गोस्वामी क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स में अपना आखिरी मुकाबला खेलेंगी. झूलन का यह मैच उनके इंटरनेशनल करियर का आखिरी मैच होगा. लॉर्ड्स में यह मुकाबला 24 सितंबर को खेला जाएगा. झूलन गोस्वामी भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सबसे अनुभवी और सबसे शानदार तेज गेंदबाज रही हैं. उन्होंने अपने करियर में सभी बड़े मुकाम को हासिल किया है. झूलन का अब तक का करियर शानदार रहा है. उन्होंने 201 वनडे मैचों में 252 विकेट झटके हैं. जबकि 12 टेस्ट मैचों में 44 विकेट ले चुकी हैं. झूलन ने 68 टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेले हैं. इसमें उन्होंने 56 विकेट लिए हैं


 यह भी पढ़ें:


Steve Smith: T20 वर्ल्ड कप टीम में जगह बनाने पर है स्टीव स्मिथ की नजर, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने बताया अपना फ्यूचर प्लान


Shubman Gill-Sara Ali Khan: सारा अली खान के साथ डिनर करने पहुंचे शुभमन गिल, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल