India vs Sri Lanka: सिलहट में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने इतिहास रचते हुए श्रीलंका को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने सातवीं बार एशिया कप का खिताब अपने नाम कर लिया. वहीं इस ऐतिहासिक जीत के बाद भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने मैच में जीत का क्रेडिट गेंदबाजों और फील्डिंग यूनिट को दिया.


शानदार गेंदबाजी और फील्डिंग के कारण फाइनल किया नाम
सातवीं बार एशिया कप का खिताब अपने नाम करने के बाद भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि हमें इस मुकाबले में जीत के लिए गेंदबाजी और फील्डिंग को क्रेडिट देना होगा. दोनों ने पहली गेंद से आज शानदार प्रदर्शन किया. हम उन्हें आसानी से रन नहीं देना चाहते थे क्योंकि हमें पता था हर बॉल महत्वपूर्ण है. हमें आज के प्रदर्शन पर गर्व है. आपको पिच को पढते हुए उसके अनुसार फीलिडिंग लगानी होती है. हमने इसमें अच्छा किया और उसके अनुसार ही फील्डिंग की प्लेसमेंट की जिससे हमें मदद मिली. हम स्कोरबोर्ड के ओर नहीं देख रहे थे हम बस अपने लिए शॉर्ट टारगेट को देख रहे थे और यह सब हमारे लिए अच्छा रहा.


सातवीं बार खिताब पर किया कब्जा
सिलहट में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने इतिहास रचते हुए श्रीलंका को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने सातवीं बार एशिया कप का खिताब अपने नाम कर लिया. फाइनल मुकाबले में भारत के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और श्रीलंकाई टीम को 20 ओवर्स में 9 विकेट पर 65 रनों पर रोक दिया. भारत की ओर से रेणुका सिंह ने तीन और राजेश्वरी गायकवाड़ और स्नेह राणा को दो-दो विकेट झटके.


वहीं 66 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को किसी तरह की परेशानी नहीं हुई और टीम ने यह लक्ष्य 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया. भारतीय टीम के ओर से स्मृति मंधाना ने 25 गेंदों पर 6 चौके और 3 छक्कों की मदद से 51 रनों की विस्फोटक अर्धशतकीय पारी खेली. आपको बता दें कि श्रीलंका को हराकर भारत ने सातवीं बार एशिया कप के खिताब पर कब्जा जमाया है.


यह भी पढ़ें:


T20 World Cup: पाक के खिलाफ मैच से पहले रोहित शर्मा ने मोहम्मद शमी को लेकर दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा


Watch: बाबर आजम के लिए आरोन फिंच लाए केक, इस तरह मना पाक कप्तान का बर्थडे, वीडियो वायरल