INDW vs ENGW Playing XI: साउथ अफ्रीका में वीमेंस टी20 वर्ल्ड कप खेला जा रहा है. आज टीम इंडिया के सामने इंग्लैंड की चुनौती है. वहीं, भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. इस टूर्नामेंट में भारत के अलावा इंग्लैंड की टीम अब तक कोई मुकाबला नहीं हारी है. भारतीय टीम ने अपने पिछले मैच में वेस्टइंडीज को हराया था. टीम इंडिया इस टूर्नामेंट अब तक अपने दोनों मुकाबले जीत चुकी है.


टॉस के बाद हरमनप्रीत कौर ने क्या कहा?


भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतने के बाद कहा कि मौसम और हालात के मुताबिक, हम टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करेंगे. आज के दिन लक्ष्य का पीछा करना बेहतर विकल्प है. इसके अलावा टीम इंडिया में एक बदलाव किया गया है. भारतीय टीम ने देविका की जगह शिका पांडे को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है. हरमनप्रीत कौर ने आगे कहा कि हमारे गेंदबाजों ने दोनों मैचों में आखिरी 2 ओवरों में खराब गेंदबाजी की है, यह हमारे लिए परेशानी का सबब है. यह हमारे लिए बेहद अहम मैच है, इस मैच में हम अपनी इस कमजोरी को दुरूस्त करना चाहेंगे.






टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन-


शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), शिखा पांडे, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्रकार, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़ और रेणुका ठाकुर सिंह.


इंग्लैंड की की प्लेइंग इलेवन-


सोफिया डंकले, डेनिएल व्याट, एलिस कैप्सी, नेट साइवर ब्रंट, हीथर नाइट (कप्तान), एमी जोन्स (विकेटकीपर), कैथरीन साइवर ब्रंट, सोफी एक्लेस्टोन, चार्लोट डीन, सारा ग्लेन और लॉरेन बेल.


ये भी पढ़ें-


IND vs AUS: नैथन ल्योन का पंजा, अक्षर पटेल का काउंटर अटैक, अश्विन की जुझारू पारी, बेहद रोमांचक रहा दूसरा दिन


Most Sixes In Test: बेन स्टोक्स बने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज़, इंग्लैंड के हेड कोच को पछाड़ा