INDW vs IREW: आयरलैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करेगी टीम इंडिया, यहां देखें प्लेइंग इलेवन
आयरलैंड के खिलाफ मैच में भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. दरअसल, टीम इंडिया के लिए सेमीफाइनल की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए यह मैच बेहद अहम है.
INDW vs IREW Playing XI: वीमेंस टी20 वर्ल्ड कप मैच में टीम इंडिया के सामने आयरलैंड की चुनौती है. दरअसल, भारतीय टीम के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए यह मैच बेहद अहम है. वहीं, इस मैच में भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. टॉस के बाद हरमनप्रीत कौर ने कहा कि हम पहले बल्लेबाजी करेंगे. यह विकेट काफी सूखा और सख्त है. इस टूर्नामेंट में मेरे अलावा टीम के कई खिलाड़ियों ने बल्लेबाजी में ज्यादा रन नहीं बनाए हैं.
राधा यादव की जगह देविका को वैध को मिला मौका
भारतीय कप्तान ने कहा कि इस मैच में राधा यादव की जगह देविका को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है. वहीं, हरमनप्रीत कौर 150वां टी20 मैच केल रही हैं. इस पर उन्होंने कहा कि ये मेरे लिए बेहद खास अहसास है. मेरे साथी खिलाड़ियों ने इस मौके पर इमोशनल करने वाले मैसेज भेजा है. इसके अलावा मैं बीसीसीआई और आईसीसी का शुक्रिया अदा करना चाहूंगी.
🚨 Toss & Team News 🚨#TeamIndia have won the toss & elected to bat against Ireland in the #INDvIRE #T20WorldCup clash.
— BCCI Women (@BCCIWomen) February 20, 2023
Follow the match ▶️ https://t.co/rmyQRfmmLk
Here's our Playing XI 🔽 pic.twitter.com/HXbwBeqHZB
टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन-
स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), देविका वैद्य, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्रकार, शिखा पांडे, राजेश्वरी गायकवाड़ और रेणुका ठाकुर सिंह
आयरलैंड की प्लेइंग इलेवन-
एमी हंटर, गेबी लुईस, ओर्ला प्रेंडरगैस्ट, आइमर रिचर्डसन, लुईस लिटिल, लॉरा डेलनी (कप्तान), अर्लीन केली, मैरी वाल्ड्रॉन (विकेटकीपर), लिआह पॉल, कारा मरे और जॉर्जीना डेम्पसे
ये भी पढे़ं-
Prithvi Shaw Case: सपना गिल समेत 4 आरोपियों को मिली जमानत, पृथ्वी शॉ से हाथापाई का है आरोप