Jasprit Bumrah Reaction: भारत और आयरलैंड के बीच तीसरा टी20 मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया. हालांकि, इसके बावजूद भारतीय टीम 3 टी20 मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम करने में कामयाब रही. इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन के लिए भारतीय टीम के कप्तान जसप्रीत बुमराह को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया. वहीं, भारतीय कप्तान ने तीसरे टी20 मुकाबले के बाद अपनी बात रखी.


भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने क्या कहा?


जसप्रीत बुमराह ने कहा कि वापस मैदान पर लौटकर अच्छा लग रहा है. उन्होंने कहा कि मैच के लिए बहुत लंबे वक्त तक लगातार इंतजार करना बोरिंग होता है. भारतीय कप्तान ने कहा कि आज सुबह मौसम बेहद सुहावना था, लेकिन इसके बाद बारिश की वजह से खेल नहीं हो सका. इसके अलावा जसप्रीत बुमराह ने भारतीय टीम की कप्तानी करने पर अपनी बात रखी. जसप्रीत बुमराह ने कहा कि भारतीय टीम की कप्तानी करना बेहद गर्व की बात है. हमारी टीम के सारे खिलाड़ी जोश से भरे हैं. आपको जब भी मौके मिले, प्रदर्शन करने होंगे. एक क्रिकेटर के तौर पर आप हमेशा जिम्मेदारी लेना चाहते हैं.


भारत ने 2-0 से अपने नाम किया सीरीज


गौरतलब है कि भारत-आयरलैंड तीसरे टी20 मुकाबले दिन डबलिन में लगातार बारिश होती रही. जिसके बाद अंपायरों ने मैच रद्द करने का फैसला किया. इस तरह भारत-आयरलैंड के बीच तीसरा टी20 मुकाबला बिना कोई गेंद फेंके रद्द करना पड़ा. हालांकि, इसके बावजूद भारतीय टीम ने 3 टी20 मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम किया. भारत ने पहले और दूसरे टी20 मुकाबले में आयरलैंड को हराया था, लेकिन तीसरा टी20 मुकाबला बारिश की वजह से नहीं खेला जा सका.


ये भी पढ़ें-


IND vs IRE: आयरलैंड के खिलाफ 0-2 से सीरीज नाम करने में कामयाब रही टीम इंडिया, तीसरा मैच बारिश की वजह से रद्द हुआ


World Cup 2023: 29 सितंबर से खेले जाएंगे विश्व कप के वॉर्मअप मैच, इंग्लैंड और नीदरलैंड से खेलेगा भारत; देखें शेड्यूल