Rohit Sharma: वर्ल्ड कप के बीच रोहित शर्मा के कटे 3 चालान, हाईवे पर 200 की रफ्तार से दौड़ा दी लक्जरी कार
ODI World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बीच रोहित शर्मा को हाईवे पर तेज़ गाड़ी चलाना महंगा पड़ गया है. तेज़ रफ्तार के चलते भारतीय कप्तान की कार पर तीन चालान हुए.
Traffic Challans Rohit Sharma: वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बीच भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को लेकर अहम खबर सामने आई है. दरअसल हिटमैन को हाईवे पर अपनी लक्जरी कार को 200 से ज़्यादा की रफ्तार से दौड़ाना महंगा पड़ गया, जिसके चलते उनके तीन चालान कट गए. टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ शनिवार (14 अक्टूबर) को अहमदाबाद में मुकाबला खेला था, जिसके बाद रोहित शर्मा दो दिन के लिए मुंबई आ गए थे. लेकिन अब वो बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले के लिए पुणे में टीम से जुड़ गए हैं. मुंबई से पुणे जाते वक़्त ही रोहित शर्मा ने कार को 200 से ज़्यादा की रफ्तार से चलाया.
'जी न्यूज़' की रिपोर्ट के मुताबिक, रोहित शर्मा ने मुंबई से पुणे का सफर अपनी लक्जरी कार लेम्बोर्गिनी उरूस में मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे के ज़रिए से तय किया. हाईवे की स्पीड लिमिट 100 किमी प्रति घंटे की थी, लेकिन भारतीय कप्तान कार को 200 किमी प्रति घंटे से ज़्यादा की रफ्तार पर भगा दिया. रिपोर्ट में इस बात की जानकारी यातायात अधिकारियों के ज़रिए दी गई. आगे बताय गया कि रोहित शर्मा ने ट्रैफिक नियमों को तोड़ा है.
तेज़ रफ्तार से गाड़ी चलाने और नियमों को तोड़ने के चलते रोहित शर्मा की गाड़ी की नंबर प्लेट पर तीन ऑनलाइन ट्रैफिक चालान किए गए. रिपोर्ट में ये भी बताया गया कि कुछ-कुछ वक़्त पर रोहित शर्मा की कार की रफ्तार 215 किमी प्रति घंटे की भी थी. ट्रैफिक विभाग के एक सूत्र ने कहा, “वर्ल्ड कप के बीच रोहित शर्मा का हाईवे पर गाड़ी चलाना ठीक नहीं है. उन्हें टीम के साथ बस में सफर करना चाहिए और उसके साथ पुलिस की गाड़ी होनी चाहिए.”
19 अक्टूबर को होगा भारत का अगला मुकाबला
बता दें कि टीम इंडिया विश्व कप का अगला (चौथा) मैच बांग्लादेश के खिलाफ 19 अक्टूबर, गुरुवार को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेलेगी. गौरतलब है कि भारतीय टीम शुरुआती तीनों मैच जीत चुकी है.
ये भी पढ़ें...