Rohit Sharma In Gym: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले एक्शन मोड में दिख रहे हैं. भारत और बांग्लादेश के बीच 19 सितंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है, जिसके लिए कप्तान रोहित शर्मा ने पसीना बहाना शुरू कर दिया है. बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली घरेलू टेस्ट सीरीज से पहले रोहित शर्मा कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं. 


सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें रोहित शर्मा जिम के अंदर मेहनत करते हुए दिख रहे हैं. पहले हिटमैन टायर लिफ्टिंग करते हैं. फिर बाकी दूसरी तरह की एक्सराइज करते हुए दिखते हैं. टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय कप्तान फिटनेस को लेकर कोई कमी नहीं छोड़ना चाह रहे हैं. 


बता दें कि इससे पहले रोहित शर्मा अगस्त में श्रीलंका के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में एक्शन में दिखाई दिए थे. अब वनडे के बाद वह सीधा टेस्ट के लिए मैदान पर उतरेंगे. श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में रोहित का बल्ला जमकर चला था. हालांकि टीम इंडिया को सीरीज में हार झेलनी पड़ी थी. 


वहीं इससे पहले रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में खेलते हुए दिखाई दिए थे, जिसका आखिरी मुकाबला मार्च में खेला गया था. बांग्लादेश के खिलाफ दोनों ही टेस्ट टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से काफी अहम होंगे. 






बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट और टी20 सीरीज का शेड्यूल


गौरतलब है भारत और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के बीद तीन मैचों की टी20 सीरीज भी खेली जानी है. टेस्ट सीरीज का पहला मैच 19 से 23 सितंबर के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होगा. फिर दूसरा टेस्ट कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में 27 सितंबर से 01 अक्टूबर के बीच खेला जाएगा. 


इसके बाद टी20 सीरीज की शुरुआत होगी, जिसका पहला मुकाबला 06 अक्टूबर (रविवार) को, दूसरा 09 अक्टूबर (बुधवार) और तीसरा 12 अक्टूबर (शनिवार) को खेला जाएगा. पहला टी20 ग्वालियर के न्यू माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में, दूसरा दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में और तीसरा हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में होगा. 


 


ये भी पढ़ें...


IPL 2025 Update: लखनऊ सुपर जायंट्स ने इन 3 खिलाड़ियों का पत्ता कटना तय? कप्तानी पर भी बवाल