Rohit Sharma International Debut: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए आज का दिन बेहद खास है. दरअसल, हिटमैन ने आज ही के दिन साल 2007 में अपना इंटरनेशनल डेब्यू (International Debut) किया था. इस तरह भारतीय कप्तान ने 23 जून 2022 को इंटरनेशनल क्रिकेट (International Cricket) में 15 साल पूरे कर लिए. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का इंटरनेशनल करियर बेहद शानदार रहा है. इस बात की गवाही आंकड़े भी देते हैं. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इंटरनेशनल क्रिकेट में एकमात्र ओपनर हैं, जिनका टेस्ट (Test Cricket) और वनडे (ODI) दोनों फॉर्मेट में औसत 50 से अधिक है.


रोहित शर्मा ने साल 2007 में किया था डेब्यू


गौरतलब है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 23 जून 2007 को आयरलैंड (Ireland) के खिलाफ अपना डेब्यू किया था. 15 सालों के इंटरनेशनल करियर में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कई बड़े रिकार्ड अपने नाम किया है. वनडे क्रिकेट (ODI Cricket) में सबसे ज्यादा व्यक्तिगत स्कोर के अलावा रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अब तक 3 दोहरा शतक लगा चुके हैं. हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 15 साल पूरे होने पर एक भावुक पोस्ट किया है.






'सभी को प्यार और सपोर्ट करने के लिए धन्यवाद'


रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपने पोस्ट में लिखा है कि 'सभी को हैलो, भारत के लिए डेब्यू करने के बाद आज मैं इंटरनेशनल क्रिकेट (International Cricket) में 15 साल पूरे कर रह हूं. यह एक ऐसा सफर रहा है, जिसे मैं जीवन भर संजो कर रखूंगा'. 'उन्होंने आगे लिखा कि उन सभी को लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं, जो इस सफर का हिस्सा रहे हैं. उन लोगों को स्पेशल थैंक्यू, जिन्होंने मुझे प्लेयर बनने में हेल्प की, जो मैं आज हूं. सभी फैंस, क्रिकेट प्रेमियों और आलोचकों का टीम के लिए प्यार और सपोर्ट करने के लिए धन्यवाद.'


ये भी पढ़ें-


Big Bash League में ड्राफ्ट सिस्टम से होगा विदेशी खिलाड़ियों का चयन, 4 कैटेगरी में होंगे प्लेयर्स


David Warner को मिल सकती है बड़ी विचार, लीडरशिप बैन हटाने पर विचार कर रहा है क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया