Rohit Sharma On ODI World Cup 2023 Final: रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने 19 नवंबर, 2023 को वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गंवाया था. इस हार को 6 महीने से ज़्यादा वक़्त गुज़र चुका है, लेकिन फिर भी फैंस इसे भुला नहीं पा रहे हैं. टीम इंडिया दूसरा वनडे वर्ल्ड कप जीतने से सिर्फ एक कदम दूर थी, लेकिन उस कदम की दूसरी टीम तय नहीं कर सकी. अब रोहित शर्मा का एक बार वनडे वर्ल्ड कप फाइनल को लेकर दर्द छलका. 


रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया इन दिनों वेस्टइंडीज़ और अमेरिका की मेज़बानी में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हिस्सा ले रही है. भले ही टीम इंडिया टी20 विश्व कप खेल रही है लेकिन कप्तान रोहित शर्मा के दिल से अभी तक 2023 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल की हार की कसक नहीं गई. रोहित शर्मा ने बताया कि उन्हें इस बात का एहसास करने में 2-3 दिन लग गए थे कि हम फाइनल हार गए.


'एडिडास इंडिया' से बात करते हुए रोहित शर्मा ने कहा, "जब मैं वर्ल्ड कप फाइनल के बाद अगले दिन उठा, तो मुझे नहीं पता था कि पिछली रात क्या हुआ. मैं अपनी पत्नी के साथ बात कर रहा था और बोला, 'पिछली रात जो भी हुआ वो बुरा सपना था? मुझे लगता है फाइनल अगले दिन है.' मुझे यह एहसास करने में 2-3 दिन लग गए थे कि हम हार गए. अगले मौके के लिए अगले 4 साल."


लगातार 10 मैच जीतकर फाइनल में पहुंची थी टीम इंडिया 


बता दें कि भारत की सरज़मीं पर खेले गए 2023 के वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया रोहित शर्मा की कप्तानी में लगातार 10 मैच जीतकर फाइनल में पहुंची थी. फाइनल में पहुंचने तक भारतीय टीम ने एक भी मैच नहीं गंवाया था. लेकिन दुर्भाग्य से मेन इन ब्लू को फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा. इस तरह टीम इंडिया ने सिर्फ एक कदम की दूरी से वनडे वर्ल्ड कप की दूसरी ट्रॉफी गंवा दी थी. 


 


ये भी पढ़ें...


Watch: ओमान के कप्तान ने लपका T20 World Cup 2024 का बेस्ट कैच, वीडियो देखकर आप भी करेंगे तारीफ